Housefull 5 Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 5' ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, मंडे टेस्ट भी किया पास!
Housefull 5 (Photo Credits: Youtube)

Housefull 5 Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' ने रिलीज के चौथे दिन ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. फिल्म ने सोमवार को 13.15 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिससे इसका चार दिन का कुल कलेक्शन 104.98 करोड़ हो गया है. फिल्म ने शुक्रवार को 24.35 करोड़, शनिवार को 32.38 करोड़ और रविवार को 35.10 करोड़ की दमदार कमाई की थी. वहीं सोमवार का टेस्ट पास करना फिल्म के लिए बेहद जरूरी था और 'हाउसफुल 5' इसमें सफल रही है. खास बात ये रही कि फिल्म ने डबल डिजिट का आंकड़ा भी पार किया, जो इसकी मजबूत पकड़ को दर्शाता है. फिल्म को नेशनल चेन्स में जहां मिक्स रिस्पॉन्स देखने को मिला, वहीं मास सर्किट्स ने इस फिल्म को जबरदस्त सपोर्ट दिया, जिससे कुल कमाई को मजबूती मिली. अब 'Blockbuster Tuesdays' के तहत टिकट्स पर डिस्काउंट की उम्मीद है, जिससे मंगलवार को भी फुटफॉल्स बढ़ सकते हैं.

'हाउसफुल 5' की स्टारकास्ट में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन समेत कई कलाकार शामिल हैं. फिल्म एक मल्टीस्टारर एंटरटेनर है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

 'हाउसफुल 5' ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म इस हफ्ते के आखिर तक कितनी कमाई करती है और क्या यह 150 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ती है या नहीं. साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.