लॉकडाउन के बीच एक फिर टीवी पर होगी कॉमेडी शो 'हम पांच' की वापसी, जानिए कब और कहां देख सकेंगे आप

पिछले मार्च महीने में ही हम पांच ने 25 साल पूरे किये थे. ऐसे में चैनल ने लॉकडाउन में दर्शकों की उस पुरानी याद को फिर से ताजा करने के लिए इस शो को वापसी कराई है.

दोबारा होगी हम पांच की वापसी (Photo Credits: Wikipedia)

एकता कपूर (Ekta Kapoor) के डेब्यू शो हम पांच (Hum Panch) की एक बार फिर टीवी पर वापसी होने जा रही हैं. दरअसल कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में कई 90 के दशक के कई टीवी शो की दोबारा वापसी हुई है. ऐसे में साल 1995 में आने वाले कॉमेडी शो हम पांच की भी टीवी पर वापसी होने जा रही है. जानकारी के मुताबिक 1995 से लेकर 1999 तक टेलीकास्ट हुए फैमिली कॉमेडी शो हम पांच ने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया था. 5 बहनों की ये कहानी सभी को काफी पसंद आती थी. जिसके चलते 2005 में भी इसका रिबूट आया जो एक साल तक चला. लेकिन अब लॉकडाउन के बीच अब मेकर्स ने इसे दोबारा टेलीकास्ट करने का फैसला किया है.

दरअसल जिस तरह से देश में कोरोना वायरस का संक्रमण पैर पसार रहा है. उसके चलते माना जा रहा है कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है. ऐसे में अब जीटीवी ने अपने इस कॉमेडी शो को फिर से टेलीकास्ट करने जा रहा हैं. जानकारी के मुताबिक 13 अप्रैल से दोपहर 12 बजे हम पांच दर्शक जी टीवी पर इसे देख सकेंगे. यह भी पढ़े: Coronavirus Lockdown: रामायण का प्रसारण आज से शुरू, लॉकडाउन के बीच प्रकाश जावड़ेकर ने इस पौराणिक सीरियल को देखते हुए शेयर की तस्वीर

दरअसल पिछले मार्च महीने में ही शो 25 साल पूरे किये थे. ऐसे में चैनल ने लॉकडाउन में दर्शकों की उस पुरानी याद को फिर से ताजा करने के लिए इस शो को वापसी कराई है. आपको बता दूरदर्शन ने पहले रामायण, महाभारत, मोंगली, सर्कस जैसे पुराने शो टेलीकास्ट कर अच्छी टीआरपी बटोरी है.

Share Now

\