नेटफ्लिक्स के इस कोरियन शो की क्लिप दिखा हरभजन सिंह ने उठाया कोरोना वायरस पर सवाल, पूछा- कहीं ये कोई प्लान तो नहीं?
हरभजन सिंह (Image Credit: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के भय के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ. लाखों लोग इस महामारी के चलते बीमार हैं जबकि 20 हजार से अधिक लोग इस खतरनाक वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. इस वायरस से बचने के लिए कई देशों में लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया. भारत में भी 21 दिनों के बंद का ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने दुनियाभर में फैले इस वायरस पर अब सवालियां निशान खड़ा किया. दरअसल हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है. जिसके जरिये उन्होंने दावा किया है कि ऐसे वायरस के बारे में दो साल पहले आए एक वेब शो में  बताया गया था. तो कहीं इसके पीछे कोई चाल तो नहीं है.

हरभजन सिंह ने लिखा कि ये क्रेजी है. नेटफ्लिक्स पर जाइए. जहां ‘माय सीक्रेट तेरियस’ (My Secret Terrius) के सीजन 1 के 10वें एपिसोड के 53वें मिनट पर ये बात कही जा रही है. (ये सीजन 2018 में बना था और हम 2020 में हैं) ये हैरान कर देने वाला है. क्या ये कोई प्लान था?

आपको बता दे कि हरभजन सिंह ही अकेले ऐसे नहीं जिन्होंने इस वायरस के फैलने पर सवाल उठाया है. सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स के इस कोरियन शो के आधार पर कोरोना वायरस के फैलने को लेकर उंगली उठाई जा रही हैं. शो में इस वायरस को इंसानों द्वारा बनाया हुआ बताया गया है. जिसके बाद से ही ये बातें होनी शुरू हो गई हैं. हालांकि कोविद 19 कहां से पैदा हुआ इसे लेकर अभी तक दुनिया के सामने कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.