Happy Holi 2021: वरुण धवन-नताशा दलाल समेत ये Newly Married स्टार्स अपने पार्टनर संग मनाएंगे पहली होली
बॉलीवुड की तो यहां कई सारे ऐसे सेलिब्रिटीज यहां मौजूद हैं जिन्होंने हाल ही में शादी की है और इस वर्ष अपने पार्टनर्स के साथ पहली होली मनाएंगे. इनमें वरुण धवन-नताशा दलाल, नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह समेत कई सारे सेलिब्रिटीज मौजूद हैं.
Happy Holi 2021: रंगों का त्योहार होली बेहद करीब है और ऐसे में लोग इसे लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं. कोरोना संकट के चलते भले ही इस त्योहार को धूमधाम से नहीं मनाया जाएगा लेकिन लोग भी इसे सुरक्षा और खुशहाली के साथ अपनों के बीच मनाने में जुटे हुए हैं. हाल ही में खबर आई कि बच्चन परिवार जो हर साल होली पर पार्टी होस्ट करता आया है, 2020 की तरह ही इस वर्ष भी कोविड-19 के चलते होली पार्टी का आयोजन नहीं करेगा.
बात करें बॉलीवुड की तो यहां कई सारे ऐसे सेलिब्रिटीज यहां मौजूद हैं जिन्होंने हाल ही में शादी की है और इस वर्ष अपने पार्टनर्स के साथ पहली होली मनाएंगे. इनमें वरुण धवन-नताशा दलाल, नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह समेत कई सारे सेलिब्रिटीज मौजूद हैं.
वरुण धवन-नताशा दलाल (Varun Dhawan-Natasha Dalal)
वरुण धवन और नताशा दलाल ने इस साल जनवरी के महीने में एक दूसरे से शादी की थी. कोरोना संकट को मद्देनजर रखते हुए शादी को बेहद शांतिपूर्ण रूप से सीमित मेहमानों की मौजूदगी में आयोजित किया गया था. शादी में उनके परिवारवालों के अलावा करण जौहर, मनीष मल्होत्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू (Kajal Aggarwal and Gautam Kitchlu)
दक्षिण फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल में अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी की. पिछले साल अक्टूबर के महीने में इन्होंने मुंबई के ताज होटल में सात फेरे लिए. शादी के बाद काजल और गौतम ने सोशल मीडिया पर भी अपनी कई सारी कैंडिड फोटोज पोस्ट की थी जो हर तरफ छाई हुई थी.
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह (Neha Kakkar and Rohanpreet Singh)
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी अक्टूबर, 2020 में अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से मोहाली में शादी की थी. शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी जिसमें उर्वशी ढोलकिया, उर्वशी रौतेला, मीत ब्रदर्स समेत कई सारे सेलिब्रिटीज पहुंचे थे. इस साल नेहा रोहन के साथ अपनी पहली होली मनानेवाली हैं.
राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज (Rana Daggubati and Miheeka Bajaj)
साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती ने अपनी प्रेमिका मिहीका बजाज से शादी की है. शादी का आयोजन अगस्त 2020 में किया था. राणा ने सोशल मीडिया पर प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर कर इस बात की पुष्टि की थी कि वो मिहीका संग शादी करने वाले हैं.
हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी (Harman Baweja and Sasha Ramchandani)
शादी करने वाले लेटेस्ट कपल्स की लिस्ट में हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी का नाम हाल ही में जुड़ा है. अन्य सेलिब्रिटीज की तरह ही इन्होंने भी सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज पोस्ट कर अपनी शादी की खुशी फैंस के साथ शेयर की थी. इस वर्ष ये कपल शादी के बाद अपनी पहली होली मनाने जा रहा है.
निहारिका कोनिडेला और चैतन्य जेवी (Niharika Konidela and Chaitanya Jeevi)
दक्षिण फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला ने बिजनसमैन चैतन्य जीवी से शादी की है. शादी समारोह का आयोजन दिसंबर में किया गया था राजस्थान के उदयपुर शहर में किया गया था. बीते काफी समय से ये एक दूसरे को डेट कर रहे थे जिसके बाद इन्होंने शादी कर की.