Happy Father's Day 2021: पापा मेरे पापा से लेकर दिलबरो तक, अपने पिता को डेडिकेट करें ये इमोशनल हिंदी सॉन्ग्स
आज के दिन को अंतरराष्ट्रीय फादर्स डे के रूप मनाया जाता है. हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को ये दिन सेलिब्रेट किया है. ये स्पेशल डे समर्पित है उन सही पिताओं को जो अपने घर, परिवार और बच्चों के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर देते हैं .
Happy Father's Day 2021: आज के दिन को अंतरराष्ट्रीय फादर्स डे के रूप मनाया जाता है. हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को ये दिन सेलिब्रेट किया है. ये स्पेशल डे समर्पित है उन सही पिताओं को जो अपने घर, परिवार और बच्चों के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर देते हैं. आज के दिन लोग अपने पिता के प्रति प्रेम और सम्मान को व्यक्त करते इस खूबसूरत रिश्ते को सेलिब्रेट करते हैं.
हमारे समाज में पिता के महत्त्व का सम्मान करते हुए ये दिन फादर्स को डेडिकेट किया जाता है. बच्चे तरह-तरह की चीजें करके अपने पिता के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. बात करें बॉलीवुड की तो यहां कई ऐसे गानें सुनने को मिले हैं जिसमें पिता के प्रति लगाव और प्रेम को इमोशनल ढंग से पेश किया गया है. कई ऐसे गानें भी सुनने को मिलते हैं जो पिता और बच्चों के बीच की इस बॉन्डिंग को बखूभी दर्शाते हैं.
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही गानें लेकर आए हैं जिसे फादर्स डे पर आप अपने पिता को डेडिकेट कर सकते हैं. इस लिस्ट पर डालें एक नजर:
लाड़की (अंग्रेजी मीडियम)
पापा मेरे पापा (मैं ऐसा ही हूं)
दिलबरो (राजी)
हानिकारक बापू (दंगल)
पिता से नाम है तेरा (बॉस)
बाबुल (नेहा भसीन)
तुझसे नाराज नहीं (लम्हें)
पापा कहते हैं (कयामत से कयामत तक)
आई लव यू डैडी (अकेले हम अकेले तुम)
बॉलीवुड के ये खूबसूरत गानें बच्चों का पिता के प्रति प्रेम को बेहद सादगी और इमोशनल ढंग से पेश करते हैं. इसी के कहते ये सॉन्ग्स बेहद हिट रहे हैं और जब भी पिता की बात आती है तो लोग ये गाने गुनगुनाना नहीं भूलते.