Happy Birthday Irrfan Khan: कैंसर से जंग लड़ने के बाद पहला जन्मदिन मना रहे हैं इरफान खान, जानिए उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बातें

हाल ही में इरफान कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद भारत लौटे हैं. इलाज के बाद इरफान का ये पहला जन्मदिन है जो वो अपने परिवार के साथ मना रहे हैं.

इरफान खान (Image Credit: Instagram)

वैसे तो इरफान खान (Irrfan Khan) आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. लेकिन इसे उनकी दूसरी जिंदगी का पहला बर्थडे कहा जाए तो गलत नहीं होगा. दरअसल हाल ही में इरफान कैंसर (Cancer) से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद भारत (India) लौटे हैं. इलाज के बाद इरफान का ये पहला जन्मदिन है जो वो अपने परिवार के साथ मनाएंगे. इसलिए इरफान खान और उनके परिवार के लिए ये जन्मदिन बेहद ही खास होने जा रहा है. दरअसल इरफान खान के अगर करियर को देखे तो वो हर मोड़ पर एक लंबी लड़ाई लड़ते रहे हैं. माध्यम वर्गीय परिवार की जिम्मेदारियों को उठाते हुए अभिनय के छेत्र में नाम बनाने तक में इरफान खान ने एक लंबा रास्ता तय किया है. तो वहीं इरफान की इस लड़ाई में एक शख्स जो लगातार उनका सहारा बनकर खड़ा रहा है वो हैं उनकी पत्नी सुतपा सिकंदर. सो इरफान के इस जन्मदिन पर आईये जानते हैं उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बातें.

इरफान का जन्म 7 जनवरी 1967 को राजस्थान के जयपुर में एक मिडल क्लास फैमिली में हुआ था. जन्म के समय उनका नाम साहबजादे इरफान अली खान रखा गया था. इरफान के पिता टायर का बिजनेस करते थे. घर के बड़े बड़े बच्चे होने के नाते इरफान पर जिम्मेदारियों का बड़ा पहाड़ था.

दूसरी तरफ इरफान को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. ऐसे में अपने सपनों को पूरा करने के लिए चले गए. लेकिन यहां भी उनका मुश्किलों से पीछा नहीं छुटा. यहां आते ही उनके पिता निधन हो गया. ऐसे में उनकी मदद उनकी दोस्त सुतपा सिकदर ने की जो आज उनकी पत्नी है.

इरफान ने अपने अभिनय का सफर टीवी से शुरू किया. टीवी शो चंद्रकांता में उन्हें बद्रीनाथ का किरदार मिला तो वो खुश नहीं थे. लेकिन दोस्त शाहबाज खान के कहने पर उन्होंने इसे करने के लिए हामी भर दी. जिसके बाद उनके इस किरदार को काफी पसंद किया गया.

इरफान ने टीवी पर 'चाणक्य', 'भारत एक खोज', 'सारा जहां हमारा', 'बनेगी अपनी बात' और 'श्रीकांत' जैसे कई टीवी शो में काम किया.

इरफान का फिल्मी करियर सलाम बॉम्बे से शुरू हुआ. हालांकि फिल्म में उनके रोल को भी कट कर दिया गया. जिसके बाद उन्होंने कई फिल्में की लेकिन बड़े परदे पर स्थापित करने में मदद की विशाल भारद्वाज की मकबूल ने. जिसके बाद से ही इरफान कई बेहतरीन फिल्में कर चुके हैं. 'लाइफ ऑफ पाई', 'मुंबई मेरी जान', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्नस', 'पान सिंह तोमर', 'द लंचबॉक्स',  'तलवार',  'हिंदी मीडियम' जैसी फिल्मों से अपना लोहा मनवाया

इरफान खान को फिल्म 'पान सिंह तोमर' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है जबकि उन्हें पद्मश्री के अवॉर्ड से भी नवाजा भी जा चुका है.

Share Now

\