Happy Birthday Farhan Akhtar: एक फरहान अख्तर में बसती है पूरी फिल्म इंडस्ट्री, जानिए दिलचस्प बातें
फरहान अख्तर एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी है. एक्टर, डायरेक्टर, राइटर, सिंगर और प्रोड्यूसर के तौर पर वो खुद को साबित कर चुके हैं.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर फरहान अख्तर (Happy Birthday Farhan Akhtar) आज 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. 9 जनवरी 1974 को जन्मे फरहान अख्तर इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड सेलेब्स में एक हैं. क्योंकि उन्होंने हर डिपार्टमेंट में खुद को साबित किया हैं. फिर चाहे बात एक्टिंग की हो या डायरेक्शन की परदे पर फरहान का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता रहा है. दिल चाहता है से लेकर भाग मिल्खा भाग तक फरहान ने अपने हर हुनर से लोगों को रूबरू करवाया है. आल राउंडर फरहान अख्तर के इस जन्मदिन पर आइए जानते है उनके इसी हुनर के बारे में.
एक बेहतरीन राइटर और शानदार डायरेक्टर है फरहान अख्तर
मशहूर राइटर जावेद अख्तर और हनी ईरानी के बेटे फरहान को राइटिंग की समझ तो मानों विरासत में मिली हो. तो वहीं फिल्मी दुनिया से परिवार की करीबी के चलते फरहान ने इसका गणित भी बेहद जल्दी सीख लिया. फरहान 17 साल की उम्र में ही फिल्म लम्हे से बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर जुड़ गए थे. लेकिन उन्होंने अपना लोहा मनवाया फिल्म दिल चाहता है से. इस फिल्म को फरहान ने ही लिखा और डायरेक्ट किया था. जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया. अपनी इस पहली फिल्म से ही फरहान अख्तर ने नेशनल अवॉर्ड का ख़िताब जीता. इसके बाद कल्ट फिल्म लक्ष्य और डॉन की रीमेक से फरहान ने एक बार भी फिर अपने डायरेक्शन का लोहा मनवाया.
बेहतरीन एक्टर और सिंगर भी है फरहान
साल 2008 में आई फिल्म रॉक ऑन से फरहान अख्तर ने बतौर एक्टर फिल्मी परदे पर कदम रखा. लेकिन इस फिल्म में फरहान ने अपने एक और हुनर का दर्शन सभी को करवाया और वो था सिंगिंग. फिल्म में गायक बने फरहान इसके गाने भी खुद ही गुनगुनाये. इस फिल्म में रिलीज के साथ ही मेट्रो सिटी में धमाल मचा दिया. फरहान का ये अंदाज लोगों को बेहद पसंद आया. इसके बाद फरहान लक बाय चांस, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, भाग मिल्खा भाग और दिल धड़कने दो से बतौर एक्टर लगातार हमें एंटरटेन करते आ रहे हैं. फिलहाल फरहान फिल्म तूफान की शूटिंग में बिजी हैं. जिसमें वो एक बॉक्सर के रोल में नजर आने जा रहे हैं.
प्रोड्यूसर फरहान अख्तर
बतौर प्रोड्यूसर भी फरहान अख्तर खुद को साबित करते आए हैं. दिल चाहता है, लक्ष्य, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी अपनी फिल्मों को प्रोड्यूस करने के साथ ही फरहान ने तलाश, फुकरे, रईस, गोल्ड और गली बॉय जैसी फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं.