Happy Birthday Dharmendra: बॉलीवुड के गरम धरम के बारे में जानिए ये 10 दिलचस्प बातें
धर्मेंद्र (Image Credit: Twitter)

बॉलीवुड में गरम धरम के नाम से जाने वाले मशहूर एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) आज अपना 84वां जन्मदिन (Happy Birthday) मना रहे हैं. 8 दिसंबर 1935 को जन्में धर्मेंद्र का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था. लेकिन अपनी मेहनत और जिद्द के चलते ना केवल उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा बल्कि एक समय पर राज किया. धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी. धर्मेंद्र के साथ उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने भी फिल्मी दुनिया को अपनी मंजिल चुनी और कई धमाकेदार फिल्में करने के साथ अभी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. हाल ही धर्मेंद्र के पोते करण देओल ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि करण की ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

आज धर्मेंद्र पाजी फिल्मों में भले ही एक्टिव ना हो लेकिन सोशल मीडिया पर वो दिल खोलकर अपनी बातें लिखते हैं और तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते हैं. तो वहीं धर्मेंद्र के फैंस भी अपने इस स्टार के पोस्ट पर जमकर कमेंट करते हैं और उनके लिए अपना प्यार दिखाते हैं. आज धर्मेंद्र पाजी के इस जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनसे जुड़ी 10 दिलचस्प बातें.

1: धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल है. उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं रहा. उनके पिता स्कूल हेडमास्टर थे.

2: मशहूर अभिनेत्री सुरैया की फिल्म 'दिल्लगी' देखने के बाद ही धर्मेंद्र ने फिल्मों में आने का फैसला किया. बताया जाता है कि धर्मेंद्र को ये फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने ये फिल्म 40 बार देख डाली.

3: बिना किसी अभिनय का ज्ञान लिए ही धर्मेंद्र ने फिल्म फेयर टैलेंट हंट में हिस्सा लिया और गांव के इस छोरे ने सभी को पछाड़ते हुए इस खिताब को जीत लिया.

4: फिल्मों में धर्मेंद्र का सफर आसान नहीं था. उन्हें शुरूआती दौर में कई रातें बिना खाना खाए बितानी पड़ी. प्रोड्यूसर के ऑफिस के चक्कर वो पैदल ही लगाते थे.

5: बताया जाता है कि एक बार धर्मेंद्र को इतनी भूख लगी थी कि उन्होंने ईसबगोल का पैकेट खा लिया जिसके चलते उनकी हालत खराब हो गई थी.

6: धर्मेंद्र का फिल्मी सफर फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे (1960) से हुई थी.

7: धर्मेंद्र की पहली हिट फिल्म फूल और पत्थर थी. हालांकि इसमें शर्टलेस सीन देने के कारण उनकी आलोचना भी हुई.

8: धर्मेंद्र संग मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी के अफेयर की चर्चा भी रही. जिसके कारण मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही काफी नाराज हो गए थे.

9: साल 2004 में धर्मेन्द्र ने बीजेपी के टिकट से बीकानेर से चुनाव लड़ा था और वो जीत गए.

10: धर्मेन्द्र की पर्सनालिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टाइम्स मैगजीन ने उन्हें दुनिया के दस खूबसूरत पुरुषों में जगह दी थी.