Happy Birthday AR Rahman: एआर रहमान के इन सूफी गानों ने उन्हें बनाया गॉड ऑफ म्यूजिक, देखें उनके ये दिल छू लेने वाले म्यूजिक Videos
भारतीय संगीत की दुनिया के मशहूर गायक-कंपोजर एआर रहमान का आज जन्मदिन है. उनका पूरा नाम अल्लाह रखा रहमान है और वें मनोरंजन जगत में एआर रहमान के नाम से जाने जाते हैं.
Happy Birthday AR Rahman: भारतीय संगीत की दुनिया के मशहूर गायक-कंपोजर एआर रहमान का आज जन्मदिन है. उनका पूरा नाम अल्लाह रखा रहमान है और वें मनोरंजन जगत में एआर रहमान के नाम से जाने जाते हैं. रहमान संगीत जगत की वो शख्सियत हैं जिनके गानों न सिर्फ दर्शकों के दिलों को छूते हैं बल्कि ये रूहानी सुकून से भरे होते हैं. सूफी संगीत और मौसिकी को अपना जरिया बनाकर उन्होंने वो मुकाम हासिल किया जो हर कलाकार का एक सपना होता है.
आज एआर रहमान का 54वां जन्मदिन है जिसका जश्न मनाते हुए फैंस और उनके तमाम चाहनेवाले सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं. चाहे वो कव्वाली हो या फिर सूफी गाना या कोई रोमांटिक गीत, उनके गानों ने अक्सर रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल की. संगीत की गहरी समझ और साथ ही वाद्य यंत्र के साथ खेलने वाले रहमान के उन्हीं गीतों और कव्वालियों को हम आपके सामने पेश करने जा रहे हैं जो सदाबहार माने जाते हैं. देखें उनकी इन मशहूर गानों के म्यूजिक वीडियोज:
कुन फाया कुन (Kun Faaya Kun)
अर्जियां (Arziyaan)
ख्वाजा मेरे खवाजा (Khawaja Mere Khawaja)
पिया हाजी अली (Piya Haji Ali)
साईं शिर्डी साईं (Sai Shirdi Sai)
बता दें कि एआर रहमान को संगीत के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए साल 2010 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा उन्हें देश के राज्यों में भी बड़े सम्मान प्राप्त हैं. इन सबके अलावा, उन्हें बर्कली स्कूल ऑफ म्यूजिक, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड फॉर बेस्ट म्यूजिक स्कोर, अकादमी पुरस्कार समेत अन्य कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने नवाजा है.