Happy Birthday AbRam Khan: शाहरुख खान के बेटे अबराम खान के जन्मदिन पर बड़ी बहन सुहाना खान ने स्पेशल अंदाज में दी बधाई

शाहरुख खान और गौरी खान के लाड़ले बेटे अबराम खान आज 8 साल के हो गए हैं. अबराम बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पसंद किये जानेवाले स्टारकिड्स में से एक हैं. शुरू से ही लोग उनकी क्यूटनेस के दिवाने रहे हैं और उनपर अपना प्यार बरसाते आए हैं.

सुहाना खान और अबराम खान (Photo Credits: Instagram)

Happy Birthday AbRam Khan: शाहरुख खान और गौरी खान के लाड़ले बेटे अबराम खान आज 8 साल के हो गए हैं. अबराम बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पसंद किये जानेवाले स्टारकिड्स में से एक हैं. शुरू से ही लोग उनकी क्यूटनेस के दिवाने रहे हैं और उनपर अपना प्यार बरसाते आए हैं. अबराम का 8वें जन्मदिन को स्पेशल बनाने में उनका परिवार भी तैयारियों में जुटा हुआ है. अबराम घर के सबसे छोटे सदस्य होने के चलते, उन्हें सभी का प्यार हासिल है.

आज अबराम के जन्मदिन पर उनकी बड़ी बहन सुहाना खान ने सोशल मीडिया पर स्पेशल फोटो पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है. सुहाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अबराम के साथ खेलती नजर आ रही हैं. वीडियो में अबराम उन्हें क्यूट अंदाज में किस भी करते दिखे.

ये भी पढ़ें: Happy Birthday AbRam: 7 वर्ष के हुए शाहरुख खान के नन्हें राजकुमार अबराम खान, देखें इस पॉपुलर स्टारकिड की ये क्यूट फोटोज

सुहाना खान और अबराम खान (Photo Credits: Instagram)

इस वीडियो को शेयर करते हुए सुहाना ने कैप्शन में लिखा, "बर्थडे बॉय." सोशल मीडिया पर फैंस भी अबराम को जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं. तैमूर अली खान से पहले वो अबराम ही थे जिन्होंने अपनी क्यूटनेस और अपने मासूम अंदाज से सभी का दिल जीता.

पापाराजी अक्सर अबराम की फोटोज क्लिक करने को तैयार नजर आते और इंटरनेट पर भी उनकी तस्वीरें वायरल होते देर नहीं लगती.

Share Now

\