Govinda Career Struggle: गोविंदा को काम न मिलने की वजह 'चापलूस लोग', सुनीता आहूजा का बड़ा बयान
बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार गोविंदा भले ही आज फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. हाल ही में उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने उनके करियर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जो काफी चर्चा में है.
Govinda Career Struggle: बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार गोविंदा भले ही आज फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. हाल ही में उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने उनके करियर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जो काफी चर्चा में है. एक बातचीत के दौरान सुनीता आहूजा ने कहा कि गोविंदा को आज के दौर में जिस तरह का काम मिलना चाहिए, वो उन्हें नहीं मिल रहा और इसकी एक बड़ी वजह इंडस्ट्री में फैले 'चापलूस लोग' हैं. उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें समझाया कि 90 का दौर खत्म हो चुका है. अब 2025 चल रहा है. आज के समय में Netflix और OTT प्लेटफॉर्म्स का जमाना है, लेकिन वो अब भी 'Wah-Wah Productions' की अपनी दुनिया में ही घुले रहते हैं.”
सुनीता ने यह भी बताया कि वह गोविंदा को लगातार यह सलाह देती हैं कि उन्हें बदलते ट्रेंड्स को अपनाना चाहिए और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की तरफ बढ़ना चाहिए, ताकि वह नए दर्शकों तक पहुंच सकें. हालांकि, गोविंदा अभी भी 90s की स्टारडम को थामे हुए हैं.
गोविंदा को काम न मिलने पर सुनीता अहूजा:
बता दें कि गोविंदा आखिरी बार 2019 में फिल्म 'रंगीला राजा' में नजर आए थे. इसके बाद से वह बड़े पर्दे से नदारद हैं. अब सुनीता के इस बयान से एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है कि क्या गोविंदा खुद को बदलते वक्त के साथ ढाल पाएंगे या नहीं. फैंस को उम्मीद है कि गोविंदा जल्द ही ओटीटी या बड़े पर्दे पर अपनी दमदार वापसी करेंगे.