Govinda Assures Fans About His Leg Injury: गोविंदा ने चोट पर कहा 'मैं ठीक हूं', सुष्मिता सेन ने बनाया पल को यादगार (Watch Video)

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा हाल ही में अनीस बज्मी के बॉलीवुड में 45 साल पूरे होने के जश्न में शामिल हुए.

Govinda Assures Fans About His Leg Injury: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा हाल ही में अनीस बज्मी के बॉलीवुड में 45 साल पूरे होने के जश्न में शामिल हुए. इस मौके पर गोविंदा ने अपनी चोट के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए पैपराजी से कहा, "मैं ठीक हूं". अक्टूबर में हुई एक दुर्घटना के दौरान गोविंदा के पैर में उनकी रिवॉल्वर से गोली लग गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था और इमरजेंसी सर्जरी करनी पड़ी थी.

इस इवेंट पर गोविंदा और सुष्मिता सेन के बीच का खास पलों ने सभी का ध्यान खींचा. दोनों ने रेड कार्पेट पर अपनी "फेमस पोज़" फिर से रिक्रिएट की. सुष्मिता सेन ने गोविंदा को देखते ही उन्हें गले लगाया और उनके साथ खास बॉन्डिंग शेयर की.

गोविंदा ने चोट पर कहा 'मैं ठीक हूं'

सुष्मिता सेन ने बनाया पल को यादगार

यह पार्टी स्टार्स से भरी हुई थी, जहां कार्तिक आर्यन, अनिल कपूर, संजय दत्त, तृप्ति डिमरी, भूषण कुमार, अनुराग बासु, एकता कपूर और वामीका गब्बी जैसे कई सितारे मौजूद थे. गोविंदा और सुष्मिता सेन ने पहले 'क्योंकि... मैं झूठ नहीं बोलता' और 'डू नॉट डिस्टर्ब' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.

 

Share Now

\