Rashid Khan's Wife: गूगल पर राशिद खान की पत्नी लिखते ही आता है अनुष्का शर्मा का नाम
राशिद खान और अनुष्का शर्मा (Image Credit: Instagram)

Rashid Khan's Wife: आज के दौर में हर सवाल का जवाब अगर किसी के पास है तो वो है गूगल (Google). दुनिया में किसी भी सवाल का जवाब अगर किसी को चाहिए तो गूगल करते ही पल भर में जवाब उसके सामने आ जाता है. लेकिन यही गूगल जब आपको कहे कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अफगान क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) की पत्नी है तो बेशक आप चौंक जाएंगे. जी हां गूगल की ये बड़ी गलती सामने आ रही है. दरअसल जैसे ही आप गूगल पर राशिद खान की वाइफ के बारे में सर्च करते है तो वो आपको अनुष्का शर्मा का नाम बता रहा है. जबकि दोनों की शादी की तारीख 11 दिसंबर 2017 बता रहा है जिस दिन विराट और अनुष्का की शादी हुई थी.

जबकि करोड़ों लोग जानते है कि अनुष्का शर्मा विराट कोहली की पत्नी है. जो इस समय प्रेगेंट है. जबकि वहीं राशिद खान कुंवारे हैं. लेकिन अब गूगल की ये गलती खूब चर्चा में है. लोग गूगल पर मीम्स बना रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर गूगल से ये गलती कैसे हो गई? यह भी पढ़े: IPL 2020: विराट कोहली को Flying Kiss देकर चीयर करती दिखीं अनुष्का शर्मा, बेबी बंप वाली ये स्पेशल फोटोज हुईं वायरल

सो इसके पीछे की वजह है साल 2018 राशिद खान एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन. इस दौरान राशिद ने अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस बताया था. जिसके बाद वो चर्चा में आ गए थे. कई न्यूज पोर्टल ने दोनों का नाम साथ में चलाया था. ऐसे में गूगल में दोनों को पति पत्नी बता रहा है.