Gauahar Khan-Zaid Darbar Wedding Reception Photos: गौहर-जैद की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे संजय लीला भंसाली, मनीष मल्होत्रा समेत ये सेलेब्स

गौहर और जैद की रिसेप्शन पार्टी की फोटोज मीडिया में देखने को मिली है जहां ये बेहद शानदार अंदाज में सजेधजे नजर आ रहे हैं. रिसेप्शन में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली, गौतम रोड़े, उनकी पत्नी पंखुड़ी अवस्थी समेत अन्य सेलिब्रिटीज नजर आए

गौहर और जैद की शादी की रिसेप्शन पार्टी (Photo Credits: Yogen Shah)

Gauahar Khan-Zaid Darbar Wedding Reception Photos: सेलेब्रिटी कपल गौहर खान और आवेज दरबार ने आज एक दूसरे से शादी कर ली है. शादी समारोह को बेहद ही ग्रैंड अंदाज में आयोजित किया गया जहां ये कपल अपने बेहद खूबसूरत स्टाइल में नजर आए. ट्रेडिशनल अवतार में गौहर और आवेज ने भी सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया. आज शाम को इनकी रिसेप्शन पार्टी रखी गई है जिसमें मनोरंजन जगत के कई मशहूर सेलिब्रिटीज इन्हें बधाई देने पहुंचे हैं.

गौहर और जैद की रिसेप्शन पार्टी की फोटोज मीडिया में देखने को मिली है जहां ये बेहद शानदार अंदाज में सजेधजे नजर आ रहे हैं. रिसेप्शन में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली, गौतम रोड़े, उनकी पत्नी पंखुड़ी अवस्थी समेत अन्य सेलिब्रिटीज नजर आए. देखें ये फोटोज:

गौहर खान और जैद दरबार (Photo Credits: Yogen Shah)
गौहर और जैद की शादी की रिसेप्शन पार्टी (Photo Credits: Yogen Shah)
गौहर और जैद की शादी की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे संजय लीला भंसाली (Photo Credits: Yogen Shah)

ये भी पढ़ें: Gauhar Khan Sangeet Ceremony: गौहर खान और जैद दरबार के संगीत पर पिता इस्माइल दरबार ने गाया- लुट गए (Video)

गौतम रोड़े और उनकी पत्नी पंखुड़ी अवस्थी (Photo Credits: Yogen Shah)
मनीष मल्होत्रा (Photo Credits: Yogen Shah)
हुसैन कुवाजरवाला और उनकी पत्नी टीना कुवाजरवाला (Photo Credits: Yogen Shah)

आपको बता दें कि जैद और गौहर की शादी की रस्में हल्दी सेरेमनी के साथ सोमवार को शुरू की गई. इसके बाद गुरुवार को मेहंदी का कार्यक्रम रखा गया था जहां इस्माइल दरबार स्टेज पर गाना भी गाते नजर आए थे.

जैद ने गौहर के लिए गाना गाकर उन्हें प्रोपोज किया और इसी के बाद से इनकी प्रेम कहानी शुरू हुई. लॉकडाउन के दौरान भी ये ज्यादतर समय एक दूसरे के साथ बिताते नजर आए थे.

Share Now

\