वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुई धागा' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अपनी फिल्म के मैसेज को फॉलो करते हुए गणेश चतुर्थी के अवसर पर दोनों ने फैन्स को एक काफी अच्छा संदेश सिया है. अनुष्का शर्मा ने एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में अनुष्का वरुण को बताती हुई नजर आ रही है कि सुई धागा की टीम ने धागे से बायोडिग्रेडेबल गणपति बनाए है. इसके बाद अनुष्का वरुण को गणपति बप्पा की प्रतिमा दिखाती है. गणपति बप्पा को देखने के बाद वरुण कहते हैं कि, "यह बहुत ज्यादा कूल है."
अनुष्का ने वीडियो को शेयर करते वक्त लिखा कि, "इस शुभ अवसर को हम धागे से बने हुए इको फ्रेंडली गणपति बप्पा के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं."
🙏🏻 Celebrating this auspicious occasion with a beautiful eco-friendly Bappa made with Dhaaga ❤ #GaneshChaturthi @Varun_dvn pic.twitter.com/AQOLK7je7e
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) September 13, 2018
वैसे अनुष्का और वरुण ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश दिया है. अगर हम इको फ्रेंडली गणपति बप्पा के साथ इस त्यौहार को मनाते हैं तो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचेगा.
आपको बता दें कि यह फिल्म 'मेड इन इंडिया' की थीम पर बनी है. ट्रेलर में भी दिखाया था कि अंत में वरुण और अनुष्का 'मेड इन इंडिया' का टैग लगाकर सामान बेचते हैं. इस फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है. मनीष शर्मा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म 28 सितंबर, 2018 को रिलीज होने जा रही हैं.