Ganesh Chaturthi 2020: प्रियंका चोपड़ा ने पुरानी फोटो शेयर कर सभी को दी गणेश चतुर्थी की बधाई
प्रियंका ने अपने स्वर्गीय पिता अशोक चोपड़ा के साथ पुरानी फोटो शेयर की है जिसमें बेटी और पिता जी जोड़ी भगवान गणेश के समक्ष प्रार्थना करते दिखाई दे रहें हैं.
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार आज पूरे देश में जोर शोर के साथ मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर तमाम लोग अपने प्रियजनों और दोस्तों को गणेश चतुर्थी की बधाई देने में जुटे हुए हैं. हालांकि इस बार गणेश चतुर्थी का त्योहार बिलकुल ही अलग अंदाज में मनाया जा रहा है. कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंस बेहद अहम हो गया है. इसलिए मुंबई (MUmbai) में बीएमसी (BMC) ने भी लोगों से सोशल डिस्टेंस के साथ गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाने की अपील की हैं. यही वजह है कि मुंबई के कई बड़े पंडाल इस बार गणेशोत्सव का त्योहार नहीं मना रहे हैं. हालांकि छोटे पंडाल और घरों में बाप्पा के नाम की धूम देखने को मिल रही हैं. ये धूम अगले 10 दिन तक इसी तरह जारी रहेगी.
गणेश चतुर्थी के इस ख़ास मौके पर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी फोटो शेयर कर सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है. प्रियंका ने अपने स्वर्गीय पिता अशोक चोपड़ा के साथ पुरानी फोटो शेयर की है जिसमें बेटी और पिता जी जोड़ी भगवान गणेश के समक्ष प्रार्थना करते दिखाई दे रहें हैं. प्रियंका ने इसके साथ सोशल मीडिया पर लिखा कि इस वर्ष गणेश चतुर्थी समारोह सामान्य से अलग हो सकता है लेकिन आत्मा और विश्वास हमेशा एक जैसे रहेंगे. उम्मीद करें कि ये त्योहार हम सभी के लिए एक नई शुरुआत लेकर आए.
आपको बता दे कि सोशल मीडिया अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, काजोल और कंगना रनौत तक तमाम सेलेब्रिटीज भी सोशल मीडिया के जरिये सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई दे चुके हैं.