Fire on Adipurush Sets: शूटिंग के पहले दिन ही Saif Ali Khan और Prabhas की फिल्म 'आदिपुरुष' के सेट पर लगी भीषण आग: रिपोर्ट्स
साउथ सुपरस्टार प्रभास ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग का आरंभ कर दिया है. एक तरफ जहां फैंस इस खबर को सुनकर बेहद खुश थे वहीं दूसरी ओर फिल्म के सेट से बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है.
Fire on Adipurush Sets: साउथ सुपरस्टार प्रभास ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग का आरंभ कर दिया है. एक तरफ जहां फैंस इस खबर को सुनकर बेहद खुश थे वहीं दूसरी ओर फिल्म के सेट से बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, आदिपुरुष के सेट पर भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म की टीम द्वारा शूटिंग शुरू हुए कुछ ही घंटे हुए थे कि यहां आग लग गई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का सेट गोरेगांव में तैयार किया गया था और शाम को 4 बजकर 10 मिनट के करीब आग लगी. बताया जा रहा है कि आग को समय पर काबू में कर लिया गया हालांकि आग तेजी से फैलने के चलते फिल्म के सेट के कुछ हिस्से भी जलकर खाक हो गए.
ये भी पढ़ें: Adipurush: प्रभास और सैफ अली खान की मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग हुई शुरू
ऐसे में फिल्म निर्माता प्रसाद सुतार और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के लिए ये बड़ा नुकसान साबित हुआ है. ये भी जानकारी सामने आई है कि जब सेट पर आग लगी तब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और प्रभास वहीं मौजूद थे. हालांकि किसी को चोट नहीं लगी है.
आपको बता दें कि 'आदिपुरुष' को हिंदी और तेलुगू भाषा में शूट किया जाएगा. इसी के साथ फिल्म को तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अन्य कई भाषाओं में डब किया जाएगा. इस फिल्म को साल 2022 में रिलीज की जाने की आशंका है.