FIR against Saba Qamar: मस्जिद के अंदर शूटिंग करने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर के खिलाफ FIR हुई दर्ज, सोशल मीडिया पर दी सफाई
सबा कमर के खिलाफ FIR (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड फिल्म हिंदी मीडियम में काम कर चुकी एक्ट्रेस सबा कमर अब मुश्किल में पड़ती दिखाई दे रही है. क्योंकि एक्ट्रेस के खिलाफ पाकिस्तान के लाहौर में FIR दर्ज हुई है. सबा कमर के साथ सिंगर बिलाल सईद के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है. दरअसल ये पूरा मामला सबा और बिलाल के नए म्यूजिक वीडियो है. जिसके लिए दोनों ने लाहौर की वजीर खान मस्जिद के अंदर शूट किया था. जिसका वीडियो सामने के आने बाद लोग इनकी कड़ी आलोचना कर रहें हैं. ऐसे में फरहत मंज़ूर नाम के वकील ने लोगों की भावनाओं की आहत करने के आरोप में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

अपने खिलाफ हुई शिकायत के बाद सबा कमर और बिलाल सईद ने सोशल मीडिया पर माफी मांग ली है. सबा ने माफी मांगते हुए लिखा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो केवल एक सर्कुलर मूवमेंट था ताकि हम इस म्यूजिक वीडियो के पोस्टर के लिए तस्वीरें खींच सके. इस दौरन किसी भी संगीत का इस्तेमाल नहीं किया गया और ना ही किसी म्यूजिक ट्रैक पर एडिट किया गया.

सबा आगे लिखा कि इसके बावजूद अगर हमने अनजाने में किसी की भावनाएं आहत की हों तो हम सभी से दिल से माफी मांगते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Presenting the first teaser of ‘Qubool’🙏🏽 This is also the only sequence that was shot at the historical Wazir Khan Mosque. It’s a prologue to the music video featuring a Nikah scene. It was neither shot with any sort of playback music nor has it been edited to the music track. I won’t explain any further as the full video comes out on 11th of August. The BTS video that's making rounds on social media was just a circular movement to click stills for the poster of ‘Qubool’ depicting a happily married couple right after their Nikah. Hurting or offending anyone or being disrespectful to a holy place is as unimaginable and unacceptable for me as for any decent human being. Despite this if we have unknowingly hurt anyone’s sentiments we apologise to you all with all our heart. Love & Peace! #Qubool releasing on 11th of August 🙏❤️ @bilalsaeed_music

A post shared by 𝐒𝐚𝐛𝐚 𝐐𝐚𝐦𝐚𝐫 (@sabaqamarzaman) on

11 अगस्त की रिलीज हुए इस म्यूजिक वीडियो से विवादित सीन को हटा दिया गया है. जबकि मामले में सबा और बिलाल को अंतरिम जमानत भी मिल चुकी है.