Filmmaker Shekhar Kapur named chairman of FTII: शेखर कपूर बने एफटीआईआई के नए अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन
फिल्म निर्देशक शेखर कपूर को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का नया अध्यक्ष घोषित किया गया है. इसी के साथ उन्हें एफटीआईआई की गवर्निंग काउंसिल का नया चेयरमैन बनाया गया है. आज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बात की घोषणा ट्विटर के जरिए की है.
Filmmaker Shekhar Kapur named chairman of FTII and Governing Council: फिल्म निर्देशक शेखर कपूर को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Film and Television Institute of India) का नया अध्यक्ष घोषित किया गया है. इसी के साथ उन्हें एफटीआईआई की गवर्निंग काउंसिल का नया चेयरमैन बनाया गया है. आज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने इस बात की घोषणा ट्विटर के जरिए की है.
उन्होंने ट्विटर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का पत्र शेयर करते हुए लिखा, "आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि मशहूर अंतरराष्ट्रीय फिल्म पर्सनालिटी शेखर कपूर को एफटीआईआई सोसाइटी का अध्यक्ष बनाया गया है और उन्हें एफटीआईआई को गवर्निंग काउंसिल का नया चेयरमैन बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: शेखर कपूर ने फोटो शेयर कर बताया, आखिर भविष्य में सच क्यों हो सकती है ‘पानी’ की कहानी
ये भी पढ़ें: अनुपम खेर ने FTII चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, बताई ये खास वजह
74 वर्षीय शेखर कपूर देश के प्रसिद्ध फिल्मकारों में से एक हैं जिनका भारतीय सिनेमा में बड़ा योगदान है. उनके काम को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने साल 2000 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था.