फिल्मफेयर अवॉर्ड में धूम मचाने के बाद रणवीर, आलिया, सिद्धांत संग गली बॉय की टीम ने किया डांस, देखें वीडियो

कंगना रनौत की बहन रंगोली ने भी आलिया के बेस्ट एक्ट्रेस बनने पर सवाल उठाया. रंगोली के मुताबिक सपोर्टिंग रोल के बावजूद उन्हें लीड एक्ट्रेस का खिताब कैसे मिल सकता है?

गली बॉय टीम (Photo Credits: Instagram)

65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन (65th Filmfare Awards 2020) में इस बार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय (Gully Boy) की धूम देखने को मिली. फिल्म को अलग-अलग कैटेगरी में कुल 13 अवॉर्ड्स मिले हैं. जिसने एक रिकॉर्ड बना दिया है. दरअसल इससे पहले तक रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्लैक के नाम 11 अवॉर्ड थे. जिसके चलते गली बॉय की पूरी टीम खुशी से फूली नहीं समां रही है. फिल्म गली बॉय को बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस (सपोर्टिंग), बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट डायलॉग, बेस्ट म्यूजिक एल्बम, बेस्ट लिरिक्स, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाईन, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर का खिताब अपने नाम किया है.

जिसके बाद आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, सिद्धांत चत्रुवेदी संग गली बॉय की टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें ये सभी अपना टाइम आएगा गाने पर डांस करते दिखाई दिए. इस वीडियो को आलिया ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है.

हालांकि फिल्मफेयर में गली बॉय की धूम देख सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे निशाना बनाते दिखाई दिए. कंगना रनौत की बहन रंगोली ने भी आलिया के बेस्ट एक्ट्रेस बनने पर सवाल उठाया. रंगोली के मुताबिक सपोर्टिंग रोल के बावजूद उन्हें लीड एक्ट्रेस का खिताब कैसे मिल सकता है?

देखिए गली बॉय के लिए किसे कौन सा अवॉर्ड मिला.

बेस्ट फिल्म- 'गली बॉय'

बेस्ट एक्टर- रणवीर सिंह (गली बॉय)

बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट (गली बॉय)

बेस्ट डायरेक्टर- जोया अख़्तर (गली बॉय)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- अमृता सुभाष (गली बॉय)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- सिद्धांत चतुर्वेदी (गली बॉय)

बेस्ट लिरिक्स- अंकुर तिवारी (अपना टाइम आएगा, गली बॉय)

बेस्ट म्यूजिक एलबम- जोया अख्तर-अंकुर तिवारी (गली बॉय)

Share Now

\