फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' 10 जनवरी 2020 को होगी रिलीज

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' (Tanaji: The Unborn Warrior) इस साल नवंबर में रिलीज होने की बजाय 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.

अजय देवगन (Photo Credits : Twitter)

मुंबई: ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' (Taanaji: The Unsung Warrior) इस साल नवंबर में रिलीज होने की बजाय 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी. अभिनेता-निर्माता अजय देवगन (Ajay Devgan) ने रविवार को ट्वीट कर यह बताया. अजय ने ट्वीट किया, "मेरे साथ 2020 का नया साल शुरू करें क्योंकि 'तानाजी..' 10 जनवरी को रिलीज होगी."

'तानजी : द अनसंग वॉरियर' शिवाजी की सेना के एक सैनिक तानाजी मालुसरे की जीवन पर आधारित है. इस फिल्म के जरिए अजय देवगन व उनकी पत्नी व अभिनेत्रा काजोल 11 सालों बाद फिर से स्क्रीन पर एक साथ आ रहे है. वह पिछली बार 2008 में 'यू मी और हम' में एक साथ दिखाई दिए थे.

यह भी पढ़ें : फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ को लेकर अजय देवगन ने शेयर की यह खास अपडेट

अजय ने कहा, "हमने तानाजी मालुसरे के बारे में स्कूल के समय में पढ़ा था और अब समय बदल रहा है जब लोग विभिन्न प्रकार की कहानियों व ऐसे किरदारों को खोज रहे हैं, जो इतिहास में लोकप्रिय रहे हैं." इस फिल्म का निर्देशन ओम रावत कर रहे हैं. अजय व भूषण कुमार फिल्म के सह निर्माता है.

Share Now

\