राजीव खंडेलवाल स्टारर फिल्म 'प्रणाम' ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
संजीव जायसवाल निर्देशित फिल्म 'प्रणाम' की पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.37 करोड़ रहा. यानी रिलीज के बाद दो दिनों में फिल्म ने अब तक कुल 3.26 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म में राजीव खंडेलवाल और समीक्षा सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है. वहीं, इसका निर्देशन 'शूद्र द रायजिंग' फेम संजीव जायसवाल ने किया है .
मुंबई : संजीव जायसवाल निर्देशित फिल्म 'प्रणाम' इस शुक्रवार (9 अगस्त) को थियेटरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.37 करोड़ रहा. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 1.89 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. यानी रिलीज के बाद दो दिनों में फिल्म ने अब तक कुल 3.26 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
आगामी दो-तीन दिनों में छुट्टियां होने के कारण उम्मीद है कि यह फिल्म और बेहतर करेगी. फिल्म को बनाने में करीब 5 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि आगामी दिनों में यह फिल्म अपनी लागत निकाल कर कमाई करने में कामयाब हो जाएगी. फिल्म में राजीव खंडेलवाल और समीक्षा सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है. वहीं, इसका निर्देशन 'शूद्र द रायजिंग' फेम संजीव जायसवाल ने किया है .
Tags
संबंधित खबरें
'Chhaava’ Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल की 'छावा' ने पहले दिन में बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग से कमाए 13.78 करोड़ - रिपोर्ट्स
Chhaava Review: इमोशन्स, एक्शन और इतिहास का परफेक्ट कॉम्बो है 'छावा', विक्की कौशल ने अपनी दमदार अदाकारी से मचाई धूम!
Sanam Teri Kasam: री-रिलीज की सफलता से खुश हुए फिल्म निर्माता, बोले- 'वह पहचान मिल गई, जिसकी हकदार है'
'Deva' Box Office Collection Day 2: शाहिद कपूर 'देवा' को दूसरे दिन मिली मामूली बढ़त, किया 12.39 करोड़ का कारोबार
\