दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म छपाक (Chhapaak) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है. जिसे मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. इसके साथ ही दीपिका पादुकोण इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं. ऐसे में दीपिका पादुकोण अब मुंबई मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर में बाप्पा के दर्शन के लिए पहुंची. जाहिर है जहां उन्होंने अपनी फिल्म के कामयाबी की दुआ भी मांगी. दरअसल दीपिका पादुकोण अपने कई खास मौकों पर बाप्पा के दर्शन के लिए आती रहती हैं. ऐसे में वो आज भी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची.
दरअसल पिछले कुछ दिनों दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक विवादों में चल रही हैं. इसके पीछे की वजह दीपिका पादुकोण की JNU में छात्रों से मुलाकात. जिसके बाद से दीपिका की इस फिल्म का सोशल मीडिया विरोध देखा जाने लगा. हालांकि विरोध के मुकाबले दीपिका की इस फिल्म को समर्थन भी काफी मिल रहा हैं. मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ राज्य पहले ही इस फिल्म टैक्स फ्री कर चुके हैं. जबकि कई पार्टियां इसकी खास स्क्रीनिंग भी रख रहे हैं.
View this post on Instagram
वैसे फिल्म छपाक को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं. लेटेस्टली हिंदी ने इस फिल्म को साढ़े 3 स्टार दिए हैं. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर दीपिका की इस फिल्म को अजय देवगन की फिल्म तानाजी से टक्कर मिल रही है. अजय की ये फिल्म भी आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है इस फिल्म को भी क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं.