फिल्म 'आर्टिकल 15' को पांच कट के बाद मिला 'UA' प्रमाणपत्र, शुक्रवार को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

फिल्मकार अनुभव सिन्हा की फिल्म 'आर्टिकल 15' को सीबीएफसी ने पांच कट के बाद यूए प्रमाणपत्र दिया. इस फिल्म में समाज में जातिगत भावना के बारे में दर्शाया है. सेंसर ने अभिभावकीय सलाह के साथ अप्रतिबंधित सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए सही पाया. यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी.

फिल्मकार अनुभव सिन्हा (Photo Credits : IANS)

मुंबई : फिल्मकार अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की फिल्म 'आर्टिकल 15' (Article 15) को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification) ने पांच सुझाए गए संशोधनों के बाद यूए प्रमाणपत्र दिया है. 'आर्टिकल 15' में दिखाया गया है कि समाज में जातिगत भेदभाव किस तरह से फैला हुआ है. फिल्म के निर्माताओं ने एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया (एडब्ल्यूबीआई) से एक अनुपालन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया और फिल्म की शुरुआत में डिसक्लेमर के साथ हिंदी में एक वॉयसओवर जोड़ा.

इसके बाद सेंसर ने आयुष्मान खुराना अभिनीत इस फिल्म को अभिभावकीय सलाह के साथ अप्रतिबंधित सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए सही पाया. सीबीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए गए संशोधनों में आग में एक झंडे के गिरने के एक दृश्य को हटाया गया, कुछ गालियों को हटाया गया और इसके साथ ही मारपीट के दृश्यों को 30 प्रतिशत कम किया गया.

यह भी पढ़ें : आयुष्मान खुराना स्टारर ‘आर्टिकल 15’ के लिए निर्देशक अनुभव सिन्हा को मिल रही हैं धमकियां?

130.37 मिनट लंबी इस फिल्म में ईशा तलवार, एम नास्सर, मनोज पहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मुहम्मद जीशान अयूब भी शामिल हैं. बनारस मीडिया वर्क्‍स और जी स्टूडियोज ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है.

Share Now

\