मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या मामले में बिहार में सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, आदित्य चोपड़ा और संजय लीला भंसाली जैसी बॉलीवुड हस्तियों पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. शिकायत में इन प्रमुख हस्तियों के बारे में आरोप लगाया गया है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने इन सितारों की वजह से ख़ुदकुशी की हैं. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के ख़ुदकुशी को लेकर मुंबई के साथ ही बिहार में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. वहीं मुंबई में गुरुवार को देखा गया कि फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के बीइंग ह्यूमन (Being Human) स्टोर के बाहर एक ग्रुप के कुछ लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए स्टोर को बंद करने की मांग कर रहे थे.
बीइंग ह्यूमन स्टोर के बाह लोगों के इस विरोध प्रदर्शन को लेकर अफताब सिद्दीकी (Aftab Siddique) नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया विरोध प्रदर्शन का वीडियो शेयर कर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर मुंबई पुलिस के साथ ही मुंबई पुलिस कमिश्नर के साथ ही कई और लोगों को टैक किया है. जिसके बाद इस वीडियो को मुंबई पुलिस को ट्वीट किए जाने के बाद रीट्वीट कर जवाब दिया गया कि इस ममाले को देखने को लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन को सूचत किया जा रहा है. वहीं इस वीडियो को मुंबई पुलिस को ट्वीट किए जाने के बाद रीट्वीट कर जवाब दिया गया कि इस मामले को देखने को लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन को सूचित किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सुना भी जा सकता है कि लोग सलमान खान के Being Human स्टोर के बार उन्हें गाली देते हुए भी नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक्टर साहिल खान ने लगाया आरोप, कहा- मुझसे भी कई फिल्में छीन ली गई थी
सलमान खान के Being Human स्टोर के बाहर विरोध प्रदर्शन:
🤛 *Can U believe this? Protest have started on Linking Road, Bandra*👇This seems absolutely political driven.Y NO one filed case when #sreedevi died in bath tub #SushantSinghRajput #SushantSingh #BeingHuman @BeingSalmanKhan @Iamrahulkanal @PTI_News pic.twitter.com/xNSfdR0Wh2
— Aftab Siddique (@alm144) June 18, 2020
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे. उनका शव उनके पंखे से लटका पाया गया था. लोगों की माने तो वः डिप्रेशन में थे. जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया. जो मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या का मामला दर्ज किये जाने के बाद पुलिस हर पहलू पर वह मामले की जान कर रही है और लोगों से पूछताछ भी कर रही है.