Father’s Day 2020 Special Hindi Songs: पिता और बेटे के बीच की बॉन्डिंग बताते बॉलीवुड के इन 5 गानों को आप फादर्स डे पर कर सकते प्ले

पिता और बेटे के बीच का रिश्ता वैसे तो खट्टा मीठा बताया जाता है. लेकिन ये रिश्ता बिना प्यार दिखाए भी एक मजबूत बांड से जुड़ा होता है. ये है बॉलीवुड के 5 गाने जो इस ख़ास मौके पर कर सकते हैं प्ले.

Father’s Day 2020 Special Hindi Songs: पिता और बेटे के बीच की बॉन्डिंग बताते बॉलीवुड के इन 5 गानों को आप फादर्स डे पर कर सकते प्ले
बॉलीवुड गाने (Photo Credits: Video Screengrab)

Father’s Day 2020 Special Hindi Songs: 21 जून 2020 को पूरी दुनिया में फादर्स डे (Father's Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस मौके पर बेटा अपने पिता के लिए अपने प्यार का इजहार कर रहा है. वैसे तो पिता के लिए प्यार दिखाने का कोई एक दिन नहीं होता लेकिन फिर इस दिन को पूरी दुनिया में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. बॉलीवुड में भी पिता और बेटे के बीच की बॉन्डिंग को बताते कई फ़िल्में और गाने बन चुके हैं. जिनमें इनके बीच की बॉन्डिंग देखने लायक होती है.

सो ऐसे में आप भी अगर इस दिन को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो बॉलीवुड के इन गानों को प्ले कर सेलिब्रेशन में जान डाल सकते हैं. क्योंकि ये गाने पूरे इमोशन से भरे हुए हैं. आइए जानते है बॉलीवुड के 5 गाने.

पापा कहते हैं- क़यामत से क़यामत तक

हानिकारक बापू- दंगल

पापा मेरे पापा- मैं ऐसा हूं 

अकेले हम अकेले तुम- अकेले हम अकेले तुम

तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई-  आ गले लग जा 

पिता और बेटे के बीच का रिश्ता वैसे तो खट्टा मीठा बताया जाता है. लेकिन ये रिश्ता बिना प्यार दिखाए भी एक मजबूत बांड से जुड़ा होता है. लेटेस्टली हिंदी भी आप सभी को फादर्स डे की शुभकामानाएं देता है.


संबंधित खबरें

Fathers Day 2024: फादर्स डे पर Sara Ali Khan ने पिता Saif Ali Khan के लिए शेयर की स्पेशल पोस्ट, कहा- 'आप हमेशा मेरे हो' (View Pics)

Fathers Day: वरुण धवन ने फादर्स डे पर सोशल मीडिया पर शेयर की बेटी की तस्वीर, नन्ही परी के नन्हें हाथों ने फैंस का जीता दिल (View Pics)

Father's Day 2024: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने पिता से मांगे 500 रुपए

Fathers Day 2024: इस पितृ-दिवस पर क्या उपहार दें, अपने 'देवतुल्य' पिताश्री को?

\