Farmers Agitation: सुपरस्टार अक्षय कुमार और अजय देवगन ने किसान आंदोलन पर तोड़ी चुप्पी, दी ये सलाह

कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन को 70 दिन हो चले है. इस आंदोलन को लेकर अब इंटरनेशनल हस्तियां की तरफ से सपोर्ट देखा जा रहा है.

अक्षय कुमार और अजय देवगन (Image Credit: PTI)

कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन को 70 दिन हो चले है. इस आंदोलन को लेकर अब इंटरनेशनल हस्तियां की तरफ से सपोर्ट देखा जा रहा है. पॉप सिंगर रिहाना( Rihana), पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa), जिम कोस्टा (Jim Costa), मीना हैरिस (Meena Harris), ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) जैसे नामो ने किसानों के विरोध और सरकार के हाथों उनके कथित 'उत्पीड़न' के बारे में बात की है. जिसके बाद से ये मुद्दा और बड़ा हो चला है. सोशल मीडिया पर लगातार इसके बारे में बाते कर रहे हैं.

ऐसे में अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) जैसे बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने भी ट्वीट करके अपनी चुप्पी तोड़ी है. अक्षय कुमार ने ट्वीट करके लिखा कि किसान हमारे देश का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. उनके मुद्दों को हल करने के लिए किए जा रहे प्रयास स्पष्ट हैं. मतभेद पैदा करने वाले शख्स पर ध्यान देने के बजाय इसे सुलझाने का समर्थन करें. यह भी पढ़े: Farmers Protests: इंटरनेशनल सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन पर किया ट्वीट, कंगना रनौत ने कहा- वो आतंकवादी है

अक्षय कुमार की तरह अजय देवगन ने भी ट्वीट करके लिखा कि भारत और भारतीय नीतियों के खिलाफ किसी भी झूठे प्रचार के बहकावे में ना आए. इस वक्त एकजुट रहना बेहद महत्वपूर्ण है.

आपको बता दे कि गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद से सभी प्रदर्शन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं कई जगहों पर तो इंटरनेट सेवा भी रोक दी गई है. सितंबर 2020 से हजारों किसान तीनों नए कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरी ओर सरकार ने कानूनों को वापस लेने से इनकार कर दिया है,

Share Now

\