Farmers Protest: किसान आंदोलन के समर्थन में आगे आई प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर
प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर (Photo Credits: Instagram)

 दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर किसान सरकार के खिलाफ आंदोलन दिनों दिन तीव्रता से बढ़ता जा रहा हैं. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार 11वें दिन भी जारी है. इसी बीच पंजाबी इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी किसानों को समर्थन मिल रहा हैं. बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और फैशनिस्ता सोनम कपूर (Sonam K Ahuja) ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर किसानों के प्रति अपना सपोर्ट दिया. सोशल मीडिया पर इन  बॉलीवुड दिवा का ट्वीट खूब वायरल हो रहा हैं. 

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट कर किसानों के समर्थन में पोस्ट लिखकर अपना सपोर्ट दिया. प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए किसानों को देश का सिपाई कहां हैं. प्रियंका ने अपने पोस्ट में लिखा कि, "हमारे किसान भारत के खाद्य सैनिक हैं. उनके डर को दूर करने की जरूरत है. उनकी आशाओं पर खरा उतरने की जरूरत है. एक संपन्न लोकतंत्र के रूप में, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह संकट जल्द से जल्द निवारण हो." प्रियंका के इस ट्वीट पर उनके चाहनेवाले जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं उनकी तारीफ़ भी कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Farmers Protest: दिलजीत दोसांझ ने आंदोलन कर रहे किसानों के गर्म कपड़े और कंबल के लिए 1 करोड़ रुपए किए दान- पंजाबी सिंगर सिंघा

फैशन आइकोन सोनम कपूर ने अपने इंस्टासमर्ग्राथन म अकाउंट पर किसान आंदोलन की फोटो शेयर कर किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए कैप्शन में डैनियल वेबस्टर की खुबसूरत पंक्तियों को जोड़ते हुए लिखा कि, "जब तक शुरू होता है, अन्य कलाएं चलती हैं. किसान इसलिए मानव सभ्यता के संस्थापक हैं." यह भी पढ़े: Farmers Protest: सनी देओल का बड़ा बयान, कहा- मैं BJP और किसान दोनों के साथ, सरकार ने हमेशा उनके भले के बारे में सोचा है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)

बता दें कि किसानों का समर्थन करने के लिए पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांज  सिंघु बॉर्डर भी पहुंचे थे. इतना ही नहीं बल्कि दिलजीत ने ठंड में आंदोलन कर रहे किसानों के लिए 1 करोड़ रुपए का दान भी किया ताकि उन्हें गर्म कपडे और कंबल दिए जा सके.

आपको बता दें कि कृषि बिल 2020 का विरोध कर रहे किसानों ने अब 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. उनका कहना है कि जब तक सरकार किसानों की मांगों को पूरा करते हुए इस बिल को वापस नहीं लेती, तब तक वो पीछे नहीं हटेंगे.