Arjun Tendulkar के सपोर्ट में उतरे फरहान अख्तर, कहा- उसके उत्साह की हत्या ना करें

जैसे ही आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन (Arjun Tendulkar) को 20 लाख की कीमत पर खरीदा. एक बार नेपोटिज्म का मुद्दा तेजी से उठने लगा. ऐसे में अब अभिनेता फरहान अख्तर (Farahn Akhtar)अर्जुन के सपोर्ट में सामने आए हैं.

फरहान अख्तर और अर्जुन तेंदुलकर (Image Credit: Instagram/Facebook)

पिछले कुछ समय में नेपोटिज्म (Nepotism) नाम के शब्द खूब चर्चा बटोरी है. सोशल मीडिया पर इस शब्द के सहारे लोगों को निशाना बनाना आसान हो गया है. यही कारण है कि जैसे ही आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन (Arjun Tendulkar) को 20 लाख की कीमत पर खरीदा. एक बार फिर नेपोटिज्म का मुद्दा तेजी से उठने लगा. ऐसे में अब अभिनेता फरहान अख्तर (Farahn Akhtar) अर्जुन के सपोर्ट में सामने आए हैं. फरहान ने ट्वीट करके अर्जुन का सपोर्ट किया. उन्होंने लोगों से विनती की वो सब अर्जुन का उत्साह शुरू होने से पहले उसकी हत्या ना करें.

फरहान अख्तर ने ट्वीट करके लिखा कि मुझे लगता है कि मुझे अर्जुन तेंदुलकर के बारे में यह कहना चाहिए. हम अक्सर एक ही जिम में वर्कआउट करते हैं. मैंने देखा है कि वह अपनी फिटनेस पर कितना मेहनत करता है, उसका ध्यान बेहतर क्रिकेटर बनने पर है. उस पर नेपोटिज्म जैसे टैग लगाना गलत और क्रूर है. कृपया करके उसके उत्साह को मत मारो और शुरुआत होने से पहले उसे ना तौलें.

जाहिर है फरहान भाई भतीजावाद जैसे शब्द के खिलाफ नहीं है. बल्कि उनका मानना हर इंसान को मौका मिलना चाहिए. उसके आगे सफर, उसकी मेहनत और काबिलियत को तय करने दो.

फिल्मों की बात करें तो फरहान आने वाले समय में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म तूफ़ान में नजर आने वाले हैं.

Share Now

\