Faraaz Khan Health Update: फराज खान की सेहत में हुआ सुधार, एक्टर के लिए 14.45 लाख जमा करने वाले फैंस का पूजा भट्ट ने किया शुक्रियादा
बॉलीवुड एक्टर फराज खान की सेहत में पहले से अब सुधार देखने को मिल रहा है. इस राहतभरी खबर के सामने आने के बाद एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर उनके सभी फैंस का धन्यवाद किया है जिन्होंने एक्टर के लिए फंड जमा करके उनकी इलाज सुनिश्चित कराई.
Faraaz Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर फराज खान की सेहत में पहले से अब सुधार देखने को मिल रहा है. इस राहतभरी खबर के सामने आने के बाद एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने सोशल मीडिया पर उनके सभी फैंस का धन्यवाद किया है जिन्होंने एक्टर के लिए फंड जमा करके उनकी इलाज सुनिश्चित कराई. 1990 के दशक में फिल्म 'फरेब' और 'मेहंदी' में नजर आ चुके फराज ब्रेन इन्फेक्शन से जूझ रहे हैं.
उनकी इलाज के लिए उनके फैंस ने 14 लाख 45 हजार और 747 रूपए जमा किये जिसके लिए उनका शुक्रियादा करते हुए पूजा भट्ट ने ट्वीट कर लिखा, "आप सभी स्पेशल लोगों के प्रति तहे दिल से आभार. उन सभी उदार लोगों के प्रति मेरा सम्मान जिन्होंने फराज की मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए पैसे दिए. मुझे बताया गया है कि उनकी सेहत में अब सुधार है और परिवार ने 25 लाख में से 14,45,747 रूपए जमा कर लिए हैं. इसी तरह से बढ़ते रहें."
फराज को मिली मदद के लिए उनका शुक्रियादा करते हुए उनके भाई फह्मान ने मुंबई मिरर से कहा, हम हमेशा से सलमान खान के आभारी रहेंगे. भगवान उन्हें लंबी उम्र दे और उनका भला करे." आपको बता दें कि पूजा भट्ट और सोनी राजदान ने भी फराज के लिए पैसे दान किये हैं.
गौरतलब है कि एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने सोशल मडिया पर मैसेज पोस्ट करते हुए जानकारी दी थी कि सलमान खान ने उदारता दिखाते हुए फराज की बड़ी मदद की है. कश्मीरा ने सलमान की तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहतरीन इंसान बताया था.