सोनम के रिसेप्शन में इस अभिनेत्री को देख सब रह गए दंग, 10 साल से बातचीत थी बंद

बॉलीवुड के बड़े से बड़े सितारों ने सोनम के रिसेप्शन में शिरकत की. इनमें से एक अभिनेत्री ऐसी थी जिन्हें देखकर सब हैरान रह गए

सोनम कपूर और आनंद आहूजा (Photo Credits : Yogen Shah)

 मुंबई : मंगलवार दिन में सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी संपन्न हुई और रात को ही इन दोनों की शादी का रिसेप्शन भी मुंबई के द लीला होटल में रखा गया था. बॉलीवुड के बड़े से बड़े सितारों ने सोनम के रिसेप्शन में शिरकत की. इनमें से एक अभिनेत्री ऐसी थी जिन्हें देखकर सब हैरान रह गए.

हम ऐश्वर्या राय बच्चन की बात कर रहे हैं. दरअसल ऐसा कहा जाता हैं कि सोनम और ऐश्वर्या के बीच हमेशा से 36 का आकड़ा रहा है. 10 साल पहले सोनम ने कुछ ऐसा कह दिया था जिसकी वजह से ऐश्वर्या राय और उनमें बातचीत बिल्कुल बंद हो गई थी. 2009 में सोनम ने ऐश्वर्या राय को एक कॉस्मेटिक ब्रैंड की ब्रैंड एम्बेसडर के रूप में रीप्लेस किया था. जब सोनम से इसके बारे में एक इवेंट में सवाल किया गया था, तब उन्होंने ऐश्वर्या को 'आंटी' कह दिया था. खबरों की माने तो सोनम ने यह टिप्पणी इसलिए की थी क्योंकि ऐश्वर्या ने उनके पिता अनिल कपूर के साथ काम किया था. सोनम की इस टिप्पणी से ऐश्वर्या और उनमें मनमुटाव पैदा हो गया था.

सबसे तो पहले तो हमें इस बात ने हैरान किया था कि सोनम की शादी का न्योता ऐश्वर्या राय को भी भेजा गया था. पिछले हफ्ते फैशन डिज़ाइनर संदीप खोसला की भांजी की शादी के दौरान सोनम की मम्मी सुनीता कपूर ऐश्वर्या राय से मिली थी और उन्होंने ऐश्वर्या को सोनम की शादी के लिए इनवाइट किया था. बाद में यह भी खबर आई कि सोनम ने ऐश्वर्या को फोन कर खुद से भी अपनी शादी में आने का न्योता दिया था. 8 मई को सोनम की शादी में तो ऐश्वर्या शरीक नहीं हुई थी. ऐसा लगा कि वह अभी भी सोनम से नाराज हैं पर रात को उनके रिसेप्शन में ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ पहुंची.

सोनम के रिसेप्शन में पति अभिषेक बच्चन के साथ शरीक हुई ऐश्वर्या राय (Photo Credits : Yogen Shah)

जब सोनम ने ऐश्वर्या को अपनी शादी के लिए इनवाइट किया था, तब यह बात तो साफ हो गई थी कि वह पुराने गिले शिकवे मिटाना चाहती हैं और कल रात ऐश्वर्या ने उनके रिसेप्शन में शरीक होकर यह साबित कर दिया कि वह भी सारी पुरानी बातें भूल चुकी हैं.

Share Now

\