Raj Kundra Pornography Case: राज कुंद्रा से ED कर सकती है पूछताछ, ऑफिस में मिली छिपी हुई अलमीरा

क्राइम ब्रांच ने शनिवार को एक बार फिर राज कुंद्रा के ऑफिस विआन इंडस्ट्रीज में छापा मारा जहां उन्हें कई अहम् फाइल मिली इसके साथ दो दीवारों के बीच छिपी एक अलमीरा भी मिली है.

राज कुंद्रा (Image Credit: Instagram)

पोर्न फिल्म केस में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) फंसे हैं. इस मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एंट्री हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वो राज से पूछताछ कर सकती है. दरअसल क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को राज कुंद्रा और एक साउथ अफ्रीकन बैंक अकाउंट के बीच संदिग्ध लेन-देन मिले है. जिसके तहत अब राज कुंद्रा मामले में ईडी की एंट्री हो सकती है. हालांकि पुलिस के साथ पूछताछ में शिल्पा शेट्टी ने अपने किसी भी तरह के रोल के ना होने की जानकारी दी है. वैसे आपको बता दे कि क्राइम ब्रांच ने शनिवार को एक बार फिर राज कुंद्रा के ऑफिस विआन इंडस्ट्रीज में छापा मारा जहां उन्हें कई अहम् फाइल मिली इसके साथ दो दीवारों के बीच छिपी एक अलमीरा भी मिली है.

रिपोर्ट के अनुसार ईडी मामले में वित्तीय अनियमितताओं की जांच करने के लिए सूचित करेगी, जिसमें विदेशी मुद्रा का उल्लंघन भी शामिल है. ऐसे में अगर ईडी मामला दर्ज करती है तो राज कुंद्रा मुश्किल में पड़ सकते हैं.

शिल्पा शेट्टी का रोल

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने इस मामले में शिल्पा शेट्टी का बयान दर्ज किया है. अभिनेत्री ने कंपनी में अपनी संलिप्तता से इनकार करते हुए दावा किया है कि उन्हें हॉटशॉट्स की सटीक सामग्री के बारे में पता नहीं था. उसने यह भी उल्लेख किया कि इरोटिका पोर्न से अलग है, जिसके लिए उसके पति पर आरोप लगाया गया है, और वह पोर्न सामग्री के निर्माण में शामिल नहीं है. सूत्रों का दावा है कि शिल्पा शेट्टी ने ऐप के कामकाज और उसके संचालन के लिए राज कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बख्शी का नाम लिया.

Share Now

\