Ebrahim Alkazi passes away: मशहूर थिएटर पर्सनालिटी इब्राहिम अल्काजी का निधन, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि
देश के जाने माने थिएटर पर्सनालिटी और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व निर्देशक इब्राहीम अल्काजी का निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 94 वर्षीय इब्राहिम अल्काजी ने आज दोपहर को अपनी अंतिम सांस ली.
Ebrahim Alkazi passes away: देश के जाने माने थिएटर पर्सनालिटी और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व निर्देशक इब्राहीम अल्काजी का निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 94 वर्षीय इब्राहिम अल्काजी ने आज दोपहर को अपनी अंतिम सांस ली. उनके बेटे ने मीडिया को बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके चलते उनका निधन हो गया. उनके निधन से भारतीय मनोरंजन जगत में शोक की लहर पसर गई है.
भारत में रंगमंच को बढ़ावा देने तथा उसे एक नए मुकाम पर ले जाने में उनका बड़ा योगदान माना जाता है. उन्होंने स्कूल ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स की स्थापना की थी और वें बॉम्बे नाट्य अकादमी के प्रिंसिपल भी रहे हैं.
बताया जाता है कि उन्होंने कई बड़े को अभिनय की बारीकियों से परिचित कराया जिनमें नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी जैसे नाम मौजूद हैं.
उनके निधन पर शोक जताते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने ट्विटर पर लिखा, "अब्राहिम अलकाज़ी के निधन से रंगमंच और नाटक के प्रेमियों को भारी क्षति पहुंची है। उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें। ॐ शांति."
उनके शुरूआती जीवन की बात करें तो उनका जन्म 18 अक्टूबर 1925 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था. 1947 के विभाजन के दौरान जहां उनका पूरा परिवार पाकिस्तान चला गया वहीं वो भारत में रुके और यहां उन्होंने सेंट विन्सेंट हाई स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने सेंट झेवियर कॉलेज मुंबई से अपनी पढ़ाई पूरी की.
रंगमंच और शिक्षा के जगत में उनके योगान को देखते हुए उन्हें पद्मश्री (1966) और पद्म भूषण (1991) और पद्म विभूषण पुरस्कार (2010) से भी सम्मानित किया जा चूका है.