Durga Puja 2020 Maha Ashtami: TMC सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां ने सुरुचि संघ के दुर्गा पंडाल में की पूजा, देखें Video
नवरात्रि के शुभ त्योहार का आज नौवां दिन है और इस वर्ष खास बात ये है कि महाअष्टमी और महानवमी एक ही दिन पर है. इस शुभ दिन पर लोग अपने घर में पूजा-पाठ करके देवी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.
Durga Puja 2020 Maha Ashtami: नवरात्रि के शुभ त्योहार का आज नौवां दिन है और इस वर्ष खास बात ये है कि महाअष्टमी और महानवमी एक ही दिन पर है. इस शुभ दिन पर लोग अपने घर में पूजा-पाठ करके देवी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. बंगाली एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां भी आज मां दुर्गा का आर्शीवाद लेने सुरुचि संघ के दुर्गा पंडाल पहुंची. ये पंडाल कोलकाता के मशहूर दुर्गा पंडालों में से एक है जहां आज नुसरत भी मास्क पहनकर पहुंची और पूजा करती हुई दिखी.
नुसरत यहां ट्रेडिशनल अंदाज में पहुंची और परिवार के साथ मिलकर पूजा की. वीडियो में देखा गया कि नुसरत को टीका लगाकर पंडित ने उन्हें आशीर्वाद दिया जिसके बाद वो देवी की आरती उतारती हैं.
अपने खूबसूरत अवतार के मशहूर नुसरत यहां भी लाल और सफेद रंग की खूबसूरत साड़ी में नजर आईं. आपको बता दें कि कोलकाता के इस पंडाल में पिछले 55 वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है और यहां कई हस्तियां आशीर्वाद लेने आ चुकी हैं.
नुसरत के साथ ही यहां उनके पति निखिल जैन (Nikhil Jain) भी मौजूद नजर आए. इन्होंने के साथ मिलकर फोटो के लिए पोज भी किया. ये भी पढ़ें: Nusrat Jahan: बिना इजाजत से फोटो इस्तेमाल करने पर भड़की नुसरत जहां, पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत
गौरतलब है कि नुसरत और निखिल ने साल 2019 में शादी की जिसके बाद इनके धर्म को लेकर काफी बवाल मचा था और एक्ट्रेस को ट्रोल (Troll) किया गया था. गैर-मुस्लिम से शादी करने को लेकर उनके खिलाफ फतवा भी जारी किया गया था. लेकिन इन बातों से निडर रहकर वो अपने फैसले पर विश्वास के साथ कायम नजर आईं थी.