Drug Case: Arjun Rampal की गर्लफ्रेंड के भाई अगिसिलास डेमेट्रियड्स को फिर NCB ने किया गिरफ्तार

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल की प्रेमिका के भाई अगिसिलास डेमेट्रियड्स को दो साल में तीसरी बार ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

अर्जुन रामपाल (Photo Credits: Instagram)

पणजी, 25 सितम्बर: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ( Arjun Rampal) की प्रेमिका के भाई अगिसिलास डेमेट्रियड्स को दो साल में तीसरी बार ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. मुंबई और गोवा के एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के अनुसार, डेमेट्रियड्स एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है और एजेंसी द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में दर्ज प्राथमिकी से जुड़ा है.

वानखेड़े ने कहा, "अपराध संख्या 16 में, सुशांत सिंह राजपूत मामले से संबंधित, हमने एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक एगिसिलाओस डेमेट्रियड्स को गिरफ्तार किया था. हमने उसे कोकीन मामले में दूसरी बार फिर से गिरफ्तार किया है. हमें थोड़ी मात्रा में उसके पास से चरस मिला है. "वानखेड़े ने कहा कि गिरफ्तारी गोवा में की गई और डेमेट्रियड्स फिलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है. यह भी पढ़े: गंभीर दुर्घटना के बाद स्वस्थ हुईं अभिनेत्री Ihana Dhillon

एनसीबी अधिकारी ने यह भी कहा कि पिछले तीन दिनों में गोवा में छापेमारी की सिरीज के दौरान ड्रग प्रवर्तन एजेंसी द्वारा किए गए दो अन्य छापों में तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था. वानखड़े ने कहा, "हमने पिछले तीन दिनों में तीन छापे मारे हैं और एलएसडी और एमडीएमए की व्यावसायिक मात्रा जब्त की है. हमने अपोलो बार के एक होटल पर छापा मारा है, जिसका मालिक वांछित है और फरार है. हमने उसके दो पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. उल्हासनगर का एक युवक , जो गोवा में पेडलिंग कर रहा था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. "

Share Now

\