पुण्यतिथि विशेष: आज भी नहीं सुलझी है दिव्या भारती की मौत की गुत्थी, जानें क्या हुआ था उस रात

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) का जन्म 25 फरवरी, 1974 को हुआ था. आज उनकी 26वीं पुण्यतिथि (Death Anniversary) है. मात्र 22 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया था. उनकी मौत की गुत्थी आज भी नहीं सुलझ पाई है.

पुण्यतिथि विशेष: आज भी नहीं सुलझी है दिव्या भारती की मौत की गुत्थी, जानें क्या हुआ था उस रात
दिव्या भारती (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) का जन्म 25 फरवरी, 1974 को हुआ था. आज उनकी 26वीं  पुण्यतिथि (Death Anniversary) है. मात्र 22 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया था. उनकी मौत की गुत्थी आज भी नहीं सुलझ पाई है. बताया जाता है कि अपने फ्लैट की खिड़की से फिसलकर गिरने से दिव्या की मौत हुई थी. जहां कुछ लोगों का मानना था कि यह एक सुसाइड का केस है, वहीं कुछ लोग इसे सोची समझी साजिश कह रहे थे. साल 1998 में मुंबई पुलिस ने इस केस को बंद कर दिया था.

खबरों की माने तो जिस दिन दिव्या की मौत हुई थी, उसी दिन उन्होंने एक फ्लैट खरीदा था. उस दिन दिव्या डिजाइनर नीता लुल्ला और उनके पति से मिलने वाली थी. तकरीबन 10 बजे नीता और उनके पति दिव्या के घर पहुंचे थे. दिव्या ड्रॉइंग रूम की एक खिड़की पर बैठी थी. बैलेंस बिगड़ने की वजह से वह फिसलकर गिर गई और उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:- जन्मदिन विशेष: जब परवीन बॉबी ने कहा था- अमिताभ बच्चन मुझे मारना चाहते हैं

आपको बता दें कि दिव्या भारती ने तेलुगु फिल्म 'बोब्बिली राजा' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'विश्वात्मा' थी. दिव्या ने शाहरुख खान की फिल्म 'दीवाना' में भी काम किया है. उनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया था. भले ही आज दिव्या भारती हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके द्वारा निभाए गए किरदार आज भी दर्शकों की यादों में ताजा है.


संबंधित खबरें

Mangal Pandey Death Anniversary 2025: आज है स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे की पुण्यतिथि, जानें अंग्रेजों के खिलाफ क्यों मोल ले ली थी बगावत

Chhatrapati Shivaji Maharaj Punyatithi 2025 Messages In Marathi: शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर ये WhatsApp Stickers और HD Wallpapers के जरिए करें उन्हें याद

Shivaji Maharaj Punyatithi Quotes: छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर ये अनमोल विचार मराठी में शेयर कर शिवराया को करें याद

Shaheed Diwas 2025 Quotes: शहीद दिवस के इन हिंदी Messages, Slogans, WhatsApp Stickers, GIF Images के जरिए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को करें शत-शत नमन

\