टीवी शो 'फौजी' के निर्देशक कर्नल राज कपूर का निधन, शाहरुख खान को दिया था पहला ब्रेक
टीवी शो 'फौजी' (Fauji) के निर्देशक कर्नल राज कपूर (Colonel Raj Kapoor) का निधन हो गया है. 87 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. खबरों की माने तो बुधवार रात 10:10 पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.
टीवी शो 'फौजी' (Fauji) के निर्देशक कर्नल राज कपूर (Colonel Raj Kapoor) का निधन हो गया है. 87 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. खबरों की माने तो बुधवार रात 10:10 पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. आईएएनएस से बात करते हुए कर्नल राज कपूर की बेटी रिताम्भरा ने बताया कि उनके पिता अस्पताल में भर्ती थे लेकिन उनकी मौत अचानक हुई. साथ ही रिताम्भरा ने यह भी कहा कि उनके पिता ने शांति से इस दुनिया को अलविदा कहा. गुरुवार को कर्नल राज कपूर का अंतिम संस्कार किया गया.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को कर्नल राज कपूर ने ही पहला ब्रेक दिया था. फिल्म 'फौजी' में किंग खान ने प्रमुख भूमिका निभाई थी. इसके बाद वह दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो गए थे. राज कपूर ने कभी भी इस बात का क्रेडिट नहीं लिया कि उन्होंने शाहरुख को बनाया है. वो हर बार किंग खान के माता-पिता को इस बात का श्रेय देते थे.
समर खान की किताब 'एसआरके- 25 इयर्स ऑफ अ लाइफ' में कर्नल राज कपूर ने शाहरुख खान के बारे में लिखा था कि, " मैंने एक एक्टर के रूप में काम किया, मैं तीन जंग लड़ चुका हूं मगर मेरी पहचान यही कि मैंने 20 साल पहले शाहरुख खान को लॉन्च किया था. मुझे लोग उस बात का श्रेय देते है जहां मैंने कोई भूमिका नहीं निभाई. शाहरुख को उनके माता-पिता ने बनाया, मैंने नहीं. मैंने उन्हें कोई सुपरस्टार नहीं बनाया, मैंने सिर्फ उस किरदार के लिए उनको चुना था. फौजी के बाद शाहरुख की लाइफ में जो हुआ, उससे मेरा कोई नाता नहीं."