डिजिटल दुनिया को लेकर निर्देशन बिजॉय नांबियार ने दी अपनी राय

फिल्मकार-लेखक बिजॉय नांबियार (Bejoy Nambiar) का कहना है कि वह वेब जगत में अपने सफर की शुरुआत को लेकर उत्सुक हैं, क्योंकि यह फिल्मकारों को विभिन्न कहानियां बताने के लिए एक मंच प्रदान करता है.

डिजिटल दुनिया को लेकर निर्देशन बिजॉय नांबियार ने दी अपनी राय
फिल्मकार-लेखक बिजॉय नांबियार (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली:  फिल्मकार-लेखक बिजॉय नांबियार (Bejoy Nambiar) का कहना है कि वह वेब जगत में अपने सफर की शुरुआत को लेकर उत्सुक हैं, क्योंकि यह फिल्मकारों को विभिन्न कहानियां बताने के लिए एक मंच प्रदान करता है. वे इसे बहुत स्वतंत्र पाते हैं. नांबियार ने आईएएनएस को बताया, "वेब जगत को लेकर मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं और अधिकतर फिल्मकारों की तरह हम भी इसमें प्रवेश करने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि यह मंच हमें सभी तरह की कहानियां बताने का एक मंच प्रदान करता है, जिसे कभी-कभार फीचर फिल्म प्रारूप में बताना संभव नहीं हो पाता है. एक फिल्मकार के रूप में इसे तलाशना बहुत ही ज्यादा स्वतंत्र है."

उन्होंने कहा, "विभिन्न तरीकों से प्रयास करना व कहानियां बतलाना और दर्शकों के साथ जुड़ने का प्रयास करना इसकी ताकत है, जो कि हम फीचर फिल्म प्रारूप में नहीं कर पाएंगे." 'सोलो' निर्देशक की पहली डिजिटल फिल्म 'फ्लिप' का जल्द ही 'एरोस नाउ' (Eros Now) पर प्रीमियर होगा. उन्होंने कहा, "मैंने इसे ('फ्लिप') एक फीचर फिल्म की तरह ही अप्रोच किया. मैंने इसे बनाते वक्त कभी नहीं सोचा कि मैं कोई डिजिटल फिल्म बना रहा हूं. मुझे इसके प्रति एक अलग तरह की संवेदनशीलता अपनानी चाहिए थी."

यह भी पढ़ें: फिल्मकार विशाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फिल्मकार ने कहा, "मैं हर कहानी को ऐसे बनाता हूं जैसे मैं कोई लघु फीचर फिल्म बना रहा हूं. मुझे लगता है कि ये मुझे कहानी को आकार देने में मदद करता है..ये कोई लंबा प्रारूप शो नहीं है. हर एपिसोड एक नई कहानी है." 'फ्लिप' चार छोटी कहानियों की एक सीरीज है.


संबंधित खबरें

Valentine’s Day 2025: वैलेंटाइन डे पर प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, खूबसूरत तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल (View Pics)

Monalisa Bhosle Viral Video: कुंभ की वारयरल गर्ल मोनालिसा भोसले ने केरल में मचाया धमाल! चेम्मनूर शोरूम उद्घाटन में बनीं स्टार!

Pyar Ka Professor on MX Player: रोमांटिक-कॉमेडी सीरीज 'प्यार का प्रोफेसर' एमएक्स प्लेयर पर हुई रिलीज, प्रणव सचदेवा और संदीपा धर लीड रोल में आए नजर

JioStar ने लॉन्च किया JioHotstar, अब एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगा JioCinema और Disney+ Hotstar का मजा!

\