दिनेश विजान की Maddock Films ने घोषित की नई फिल्मों की लिस्ट, Stree 3 सहित बड़े प्रोजेक्ट्स का ऐलान

दिनेश विजान की प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने अगले चार वर्षों के लिए अपनी महत्वाकांक्षी फिल्मों की लिस्ट की घोषणा की है.

Maddock Films (Photo Credits: Instagram)

Maddock Films Announces Blockbuster Sequels: दिनेश विजान की प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने अगले चार वर्षों के लिए अपनी महत्वाकांक्षी फिल्मों की लिस्ट की घोषणा की है. इन फिल्मों में हॉरर-कॉमेडी और बड़े स्तर की कहानियां शामिल हैं. सबसे बड़ी घोषणा 'महायुद्ध' सागा की हुई है, जो दो भागों में रिलीज होगी. यह भारतीय सिनेमा के हॉरर-कॉमेडी जॉनर को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी.

आगामी फिल्मों की लिस्ट और रिलीज़ डेट:

थामा (दिवाली 2025): आयुष्मान खुराना अभिनीत यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी.

शक्ति शालिनी (31 दिसंबर, 2025): यह फिल्म साल के अंत में दर्शकों के लिए आएगी.

भेड़िया 2 (14 अगस्त, 2026): भेड़िया फ्रेंचाइज़ी की दूसरी किस्त.

चामुंडा (4 दिसंबर, 2026): एक नई कहानी के साथ यह फिल्म दर्शकों को चौंकाएगी.

स्त्री 3 (13 अगस्त, 2027): ब्लॉकबस्टर स्त्री की तीसरी किस्त.

महा मुंज्या (24 दिसंबर, 2027): यह फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी.

पहला महायुद्ध (11 अगस्त, 2028): मैडॉक के सभी सुपरहीरोज़ को एक साथ लाने वाली पहली फिल्म.

दूसरा महायुद्ध (18 अक्टूबर, 2028): महायुद्ध का अंतिम अध्याय.

 

'महायुद्ध' सागा के जरिए हॉरर-कॉमेडी के साथ सुपरहीरो यूनिवर्स को एक अलग लेवल पर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. यह सीरीज न केवल जॉनर की सीमाओं को तोड़ेगी बल्कि सिनेमा के पैमाने को भी नया आयाम देगी. मैडॉक फिल्म्स की यह घोषणाएं दर्शकों के लिए रोमांचक हैं. हॉरर-कॉमेडी जॉनर में भारत में यह बड़ा कदम है.

Share Now

\