Kangana Ranaut vs Diljit Dosanjh: देशभर में चल रहे किसान आंदोलन (Famers Protests) को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी गर्मागर्मी देखने को मिल रही है जिसमें हाल ही में बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत दिलजीत दोसांझ भी कूद पड़े. किसान आंदोलन को लेकर कंगना के आपत्तिजनक ट्वीट के चलते दिलजीत उनपर बरस पड़े. फिर क्या था? ट्विटर पर इन दोनों ही कलाकारों ने एक दूसरे पर तीखे शब्दों से प्रहार किया और ये हर तरफ चर्चा का विषय बन गया.
एक तरफ जहां कुछ लोगों ने कंगना के खिलाफ दिलजीत के ट्वीट्स को शर्मनाक बताया तो वहीं कई लोगों ने उनका समर्थन किया. इसका नतीजा ये रहा कि दिलजीत ट्विटर से लेकर हर जगह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. इसके चलते उनके ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम एकाउंट्स को भी काफी फायदा पहुंचा है.
एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर पर 29 नवंबर तक दिलजीत के 38 लाख 37 हजार 703 फॉलोअर्स थे जो अब 40 लाख 30 हजार के भी पार हो चुके हैं. इसी के साथ इंस्टाग्राम पर भी अब 1 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करने लगे हैं. 29 नवंबर तक उनके इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ 58 हजार 519 फॉलोअर्स थे. इसी तरह से उनके फॉलोअर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.
View this post on Instagram
इतना ही नहीं, गूगल पर भी दिलजीत काफी छाए हुए हैं. गूगल न्यूज पर ट्रेंडिंग में अपनी जगह बनाने से लेकर यूट्यूब तक, वो काफी ज्यादा सर्च किये और पढ़े जा रहे हैं. लोग उनके गाने भी सुन रहे हैं और इस तरह से उनके वीडियो कंटेंट की व्यूअरशिप भी बढ़ती दिख रही है.
गौरतलब है कि किसान आंदोलन में प्रदर्शन कर रही बुजुर्ग महिला को कंगना ने शाहीन बाग की बिलकिस बानों बताते हुए कहा था कि ये 100 रूपए प्रति दिन की दिहाड़ी पर विरोध प्रदर्शन में शामिल होते हैं. इसके बाद कंगना ने अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया था. लेकिन तब तक नुकसान तो हो चूका था और इसे लेकर ट्विटर पर काफी बहस देखने को मिली.