Dilip Kumar: इस गंभीर बीमारी से पीड़ित थे दिलीप कुमार, अभिनेता के निधन के बाद डॉक्टरों ने किया ये अहम खुलासा
बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार के निधन की खबर मिलने के बाद देशभर में शोक की लहर है. अभिनेता ने आज 98 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. दिलीप कुमार लंबे समय से स्वास्थ संबंधित समस्याओं से जूझ रहे थे. इसके चलते उन्हें कई दफा अस्पताल भी आना-जाना पड़ता था.
Dilip Kumar's Death's Reason: बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार के निधन की खबर मिलने के बाद देशभर में शोक की लहर है. अभिनेता ने आज 98 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. दिलीप कुमार लंबे समय से स्वास्थ संबंधित समस्याओं से जूझ रहे थे. इसके चलते उन्हें कई दफा अस्पताल भी आना-जाना पड़ता था. हाल ही में अभिनेता को सांस लेने में दिक्कतों के चलते मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
दिलीप कुमार के निधन के बाद अज उनके डॉक्टररों ने मीडिया से खुलासा करते हुए बताया कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे जिसके चले उन्हें कई दफा अस्पताल आना पड़ता था. इस बार जब दिलीप अस्पताल आए तो उनकी सेहत काफी नाजुक बनी हुई थी और और उन्हें ठीक करने की पूरी कोशिश भी की गई.
डॉक्टरों ने मीडिया को बताया कि दिलीप कुमार एडवांस्ड प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) से पीड़ित थे. ये रोग उनके शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल गया था जिसके चलते उनके प्लूरल कैविटी में पानी जमा होने लगा. कई दफा उसे निकाला भी गया था. एक्टर की किडनी भी फेल हो गई थी और इस दफा उन्हें ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराना पड़ा. लेकिन उसका भी कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिल सका.
डॉक्टर ने जानकारी दी कि दिलीप कुमार वैसे तो बीते कई महीनों से बेड पर थे लेकिन कुछ दिनों से उनका शरीर ट्रीटमेंट के अनुसार रिस्पोंस नहीं कर रहा था. उनका ब्लड प्रेशर घटता जा रहा था और शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी भी पाई गई. कैंसर तेजी से शरीर के अन्य हिस्सों में फैलने लग और इसके चलते उनका ट्रीटमेंट करना भी मुश्किल होता जा रहा था.
आपको बता दें कि आज राजकीय सम्मान के साथ दिलीप कुमार को राइफल सैल्यूट देकर मुंबई पुलिस के सिपाहियों में अंतिम विदाई दी. मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में उनके पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया.