Dil Bechara Official Trailer: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का रोमांटिक ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर आज इसके मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के साथ एक्ट्रेस संजना संघी बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं.
Dil Bechara Official Trailer: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर आज इसके मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के साथ एक्ट्रेस संजना संघी (Sanjana Sanghi) बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं. सुशांत की इस फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था जिसके बाद आज इसे इंटरनेट पर रिलीज किया गया. फिल्म में सुशांत और संजना के अलावा सैफ अली खान और जावेद जाफरी भी नजर आएंगे.
इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने किया है. बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के लिए कास्टिंग कर चुके मुकेश इस फिल्म के साथ बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म न सिर्फ उनके लिए बल्कि सुशांत के लिए तमाम फैंस के लिए भी बेहद खास है.
देखें इस फिल्म का ट्रेलर:
ये भी पढ़ें: डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज होगी सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’
'दिल बेचारा' जॉन ग्रीन की नॉवेल पर आधारित हॉलीवुड रोमांटिक फिल्म 'द फौल्ट इन आर स्टार्स' (The Fault In Our Stars) की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस फिल्म फैंस सिनेमाघरों में देखना चाहते थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते फैसला लिया कि इसे ऑनलाइन डिज्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) पर 24 जुलाई, 2020 को रिलीज किया जाएगा. ये भी बताया गया कि इसे सुशांत को ट्रिब्यूट के तौर पर रिलीज किया जाएगा और इसलिए डिज्नी हॉटस्टार की सब्सक्रिप्शन न होने के बावजूद फैंस इसे मुफ्त में देख सकेंगे.