Dia Mirza Blessed with Baby Boy: दीया मिर्जा ने समय से पहले दिया बेटे को जन्म, ICU में डॉक्टरों की देखरेख में है शिशु

बॉलीवुड एक्टर्स दीया मिर्जा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. इसी के साथ हस्बैंड वैभव रेखी भी पापा बन गए हैं. एक्ट्रेस ने आज इस खुशखबरी को शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने समय से पहले बेटे को जन्म दिया है.

दीया मिर्जा और उनके पति वैभव रेखी बने माता-पिता (Photo Credits: Instagram)

Dia Mirza Blessed with Baby Boy: बॉलीवुड एक्टर्स दीया मिर्जा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. इसी के साथ हस्बैंड वैभव रेखी भी पापा बन गए हैं. एक्ट्रेस ने आज इस खुशखबरी को शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने समय से पहले बेटे को जन्म दिया है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि प्रेगनेंसी के दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन डॉक्टरों की कोशिशों के चलते उनकी और उनके बच्चे की सेहत बिल्कुल ठीक है.

दीया ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की पहली झलक दिखाते हुए उनके हाथ की बेहद क्यूट फोटो शेयर की है. दीया ने बताया कि उन्होंने और वैभव ने मिलकर अपने बच्चे का नाम अव्यान आजाद रेखी रखा है. एक्ट्रेस ने बताया कि प्रेगनेंसी के दौरान उन्हें इंफेक्शन का खतरा था लेकिन डॉक्टरों और नर्सों की लगातार कोशिशों के चलते सकुशल सी-सेक्शन द्वारा उनके बच्चे की डिलीवरी कराई गई.

समय से पहले पैदा होने के चलते उनके बच्चे को आईसीयू (ICU) में रखा गया है और अब वें जल्द ही घर लौट आएंगे. दीया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा अव्यान की बड़ी बहन समायरा और उनके ग्रैंड पैरेंट्स उन्हें गोद में लेने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

अंत में एक्ट्रेस ने उन सभी फैंस, शुभचिंतकों और प्रशंसकों का धन्यवाद किया जिन्होंने उनके लिए प्रार्थना की तथा उनकी जिंदगी में प्रेम और सम्मान को बनाए रखा. उल्लेखनीय है कि दिया ने इस साल 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की थी. 2019 में अपने पहले पति साहिल संघा से तलाक लेने के बाद यह दिया की दूसरी शादी है.

Share Now

\