Dhurandhar: आदित्य धर की 'धुरंधर' का प्री-प्रोडक्शन शुरू, फिल्म में अहम किरदार निभाएंगी Yami Gautam

इस साल की शुरुआत में, 'आर्टिकल 370' के प्रमोशन्स के दौरान, यामी गौतम धर ने अपने पति आदित्य धर की अगली निर्देशित फिल्म के विषय को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की थी.

Ranveer Singh and Yami Gautam (Photo Credits: Instagram)

Dhurandhar: इस साल की शुरुआत में, 'आर्टिकल 370' के प्रमोशन्स के दौरान, यामी गौतम धर ने अपने पति आदित्य धर की अगली निर्देशित फिल्म के विषय को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की थी. उस समय, अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही यामी ने इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने की इच्छा जताई थी, हालांकि शूटिंग की समयसीमा स्पष्ट नहीं थी.

दो महीने पहले, यामी को इस एक्शन थ्रिलर के लिए अंतिम रूप दिया गया, जिसका अस्थायी शीर्षक 'धुरंधर' है. इस स्टार-स्टडेड फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि कहानी एक मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका नेतृत्व रणवीर करते हैं, और अक्षय, अर्जुन और माधवन उनके सहायक के रूप में महत्वपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम देते हैं. यामी का किरदार भी इस पुरुष-प्रधान मिशन फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

धुरंधर में यामी का दमदार किरदार:

फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और आदित्य धर इस महीने के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं. दर्शकों को इस रोमांचक परियोजना का बेसब्री से इंतजार है. वहीं यामी की बात करें तो वे आखिरी बार आर्टिकल 370 में नजर आई थी जोकि बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

Share Now

\