क्रिकेटर Mohammed Siraj को पिता की कब्र पर दुआ करते देख इमोशनल हुए Dharmendra, लिख दी ये बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट टीम के पेसर मोहम्मद सिराज सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी जिसमें वो अपने पिता की कब्र के पास खड़े होकर दुआ करते हुए नजर आए. इस फोटो को देखकर धर्मेंद्र की आंखें भी भर आई.

मोहम्मद सिराज और धर्मेंद्र (Photo Credits: Instagram)

Dharmendra's Emotional Tweet on Cricketer Mohammed Siraj's Photo: भारतीय क्रिकेट टीम के पेसर मोहम्मद सिराज सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल (Viral) हुई थी जिसमें वो अपने पिता की कब्र के पास खड़े होकर दुआ करते हुए नजर आए. इस फोटो को देखकर धर्मेंद्र की आंखें भी भर आई. दरअसल, जब सिराज के पिता का निधन हुआ उस समय वो सिडनी में अपने अभ्यास सत्र में थे और इसी एक चलते वो समय से लौटकर उन्हें अंतिम विदाई न दे सके.

सिराज की इस भावुक कर देने वाली तस्वीर पर धर्मेंद्र ने इमोशनल मैसेज लिखता हुए ट्वीट किया, "सिराज, भारत के बहादुर बेटे, देश तुमसे प्रेम करता है...नाज है तुजपर, दिल पर वालिद की मौत का सदमा लिए तुम वतन की आन के लिए मैच खेलते रहे...और एक अनहोनी जीत वतन के नाम दर्ज करके लौटे..कल तुझे अपने वालिद की खबर पर देखकर मन भर आया..जन्नत नसीब हो उन्हें."

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटे मोहम्मद सिराज एयरपोर्ट से सीधे पिता की कब्र पर पहुंचे, नम आखों से दी श्रद्धांजलि (See Pic)

इस तस्वीर में सिराज अपने पिता की कब्र पर फूल चढ़ाते दिखाए रहे हैं. सिडनी से 63 दिन खत्म होने के बाद भारत लौटते ही सिराज अपने पिता की कब्र पर पहुंचे जहां उन्होंने नम आंखों के साथ उन्हें सलाम किया तथा प्रार्थना की.

Cricketer Mohammed Siraj paid tribute to his late father at a graveyard in Hyderabad. Siraj's father passed away while he was in Australia & playing for India.

You made him very proud Siraj.

Posted by Anshul Saxena on Thursday, 21 January 2021

आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज के पिता का 53 वर्ष की उम्र में निधन है. वो ऑटो चालक थे और फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थे. बीते 20 नवंबर को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.

Share Now

\