Ashram 3: बजरंग दल के विरोध के बावजूद बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ की शूटिंग जारी
इस वाकये के बाद भी प्रकाश झा ने वेब सीरीज की शूटिंग नहीं रोकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रकाश झा ने पुरानी जेल में शूटिंग की. पूरी टीम और यूनिट को पहले ही शिफ्ट कर दिया गया.
प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम 3 (Ashram 3) के खिलाफ रविवार को बजरंग दल (Bajrang Dal) ने जमकर हंगामा किया. भोपाल (Bhopal) में शो की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता सेट पर घुस गए और डायरेक्टर प्रकाश झा के साथ भी बदसलूकी की. इसके साथ ही की टीम के सदस्यों के साथ सेट पर मारपीट भी की गई. हालांकि इस वाकये के बाद भी प्रकाश झा ने वेब सीरीज की शूटिंग नहीं रोकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रकाश झा ने पुरानी जेल में शूटिंग की. पूरी टीम और यूनिट को पहले ही शिफ्ट कर दिया गया. हालांकि बसें और टेंट अब भी वहीं मौजूद हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे घटना पर बात करते हुए बजरंग दल के सदस्यों का कहना है कि आश्रम वेब सीरीज हिंदुत्व का अपमान है. जब तक इसका नाम नहीं बदला जाता इसका प्रसारण नहीं करने दिया जाएगा. इस वेब सीरीज के जरिए नाम खराब किया जा रहा है. क्या उन लोगों में चर्च और मदरसों को लेकर ऐसी फिल्म बनाने की हिम्मत है?
जब ये घटना हुई तब सेट पर प्रकाश झा और बॉबी देओल दोनों ही मौजूद थे. दोनों के खिलाफ बजरंग दल के लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए.