फैशन डिजाइनर Swapnil Shinde ने खुलासा करते हुए खुद को बताया Transwoman, बॉलीवुड सेलेब्स ने किया सपोर्ट
स्वपनिल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो एक महिला की तरह दिखाई दे रहे रहें हैं. इस फोटो के साथ स्वपनिल ने बताया कि उनका शरीर भले ही एक पुरुष का हो लेकिन अंदर से एक महिला है.
बॉलीवुड के नामी डिजाइनर स्वपनिल शिंदे (Swapnil Shinde) ने नए साल में अपनी पहचान से पर्दा उठाते हुए दुनिया को अपना एक नया रूप दिखाया है. दरअसल स्वपनिल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो एक महिला की तरह दिखाई दे रहे रहें हैं. इस फोटो के साथ स्वपनिल ने बताया कि उनका शरीर भले ही एक पुरुष का हो लेकिन अंदर से एक महिला है. ऐसे में उन्होंने दुनिया के सामने अपने असली रूप के साथ रहने का फैसला किया है. उन्होंने अपने नाम बदलकर अब स्वपनिल से सैशा शिंदे रख लिया है.
सैशा ने अपनी जो फोटो शेयर की है उसमें वो लंबे बालों और मेकअप के साथ दिखाई दे रही हैं. उनका लुक कमाल का लग रहा है. इस फोटो के साथ उन्होंने लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है. आप भी देखिए सैशा शिंदे का ये खास पोस्ट.
सैशा शिंदे के इस खुलासे के बाद अब बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स उन्हें सपोर्ट कर रहें हैं. अदिति राव हैदरी, सनी लियोनी, श्रुती हसन, सई ताम्हनकर ने एक सुर में उनकी तारीफ़ की और उनके सपोर्ट में पोस्ट लिखा है. आपको बता दे कि सैशा उर्फ़ स्वपनिल ने दीपिका पादुकोण, सनी लियोनी, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और कैटरीना कैफ तक के साथ कर चुकी हैं.