Devi Sri Prasad के 'O Pari' सॉन्ग पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, हैदराबाद पुलिस ने दर्ज किया मामला
म्यूजिक देवी श्री प्रसाद जोकि डीएसपी के नाम से भी मशहूर हैं, उन पर उनके नए गीत 'ओ परी' को लेकर हैदराबाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
Desi Sri Prasad Booked over O Pari Song by Hyderabad Police: म्यूजिक देवी श्री प्रसाद जोकि डीएसपी के नाम से भी मशहूर हैं, उन पर उनके नए गीत 'ओ परी' को लेकर हैदराबाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उनपर आरोप है कि इस गीत के जरिये उन्होंने धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम किया है. इसे लेकर एक्टर कराटेकल्याणी द्वारा साइबर क्राइम स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि इस गाने के बोल आपत्तिजनक हैं और ये धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं.
उन्होंने कहा कि उनके गीत को यूट्यूब पर 2 करोड़ से अधिक व्यूज हैं और इसमें एक विदेशी महिला छोटे कपडें पहनकर हिंदू धर्म के पवित्र मंत्र पर डांस करती हुई नजर आ रही है. उन्होंने कहा, "अगर कोई भगवद गीता के श्लोक पूर्ण रूप से नहीं कह पाता है तो हम उसे 'हरे कृष्णा हरे राकम कहने को कहते हैं. ये शब्द बेहद शक्तिशाली हैं. हिंदू धर्म की समृद्ध संस्कृति कुछ ऐसी है."
आगे अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि "डीएसपी ने इस प्रकार के गाने बनाने से पहले एक बार ये अहि सोचा कि इसके जरिये वो कई लोगों को ठेस पहुंचा रहे हैं. अगर आप हिंदू धर्म में जो बचा है उसकी रक्षा नहीं कर सकते तो कम से कम उसका अपमान न करें. हम चाहते हैं डीएसपी इसके लिए माफी मांगे और इस गाने को तुरंत हटाया जाए. अगर जरूरत पड़ी तो हम उनके स्टूडियो पर भी हंगामा करेंगे." बता दें कि डीएसपी पर आईपीसी की धारा 153(ए) और 295 (ए) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.