भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अमित मलवीया ने गुरुवार को ट्विटर (X) पर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने एक वायरल वीडियो शेयर किया, जिसमें मुंबई के चांदिवली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नसीम खान का पोस्टर भगवान गणेश की तस्वीर पर चिपका हुआ दिखाई दे रहा था. इस पर मलवीया ने कांग्रेस को 'नई मुस्लिम लीग' करार दिया और हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाया.
अमित मलवीया ने कहा, "गणपति बप्पा को विघ्नहर्ता के रूप में पूजा जाता है और महाराष्ट्रियों सहित कई लोगों का भगवान गणेश से गहरा भावनात्मक संबंध है. हम सबने मुंबई में गणेशोत्सव के दौरान विशाल धूमधाम से होने वाली पूजा को देखा है." मलवीया का कहना था कि यह कृत्य कांग्रेस पार्टी की ओर से मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए किया गया है.
In an outright insult to the Hindu community in Maharashtra, Congress workers campaigning for Naseem Khan in Chandivali, stuck his poster on Ganpati Bappa’s picture.
Ganpati Bappa is revered as विघ्नहर्ता and Maharashtrians, among others, have deep emotional attachment to the… pic.twitter.com/Kei7wVoyVG
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 14, 2024
उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना जानबूझकर और पूर्व नियोजित थी, जिसका उद्देश्य कांग्रेस के लिए मुस्लिम वोट हासिल करना था. मलवीया ने कहा, "मुंबई में विभाजन के बाद से सबसे खतरनाक वोट जिहाद देखने को मिल रहा है. कांग्रेस अब 'नई मुस्लिम लीग' बन गई है."
Chandivali, Maharashtra: A photo of Congress leader Mohammad Arif Naseem Khan was seen pasted on top of a tile featuring Lord Ganpati Bappa pic.twitter.com/ddHY833ghG
— IANS (@ians_india) November 14, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने नसीम खान को मुंबई के चांदिवली से उम्मीदवार बनाया है. नसीम खान पहले 2009 से 2019 तक इस सीट से विधायक रह चुके हैं और अब उनका मुकाबला शिवसेना के मौजूदा विधायक दिलीप लांडे से है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.