VIDEO: भगवान गणेश जी के फोटो के ऊपर चिपकाया कांग्रेस नेता नसीम खान का पोस्टर, वीडियो वायरल

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अमित मलवीया ने गुरुवार को ट्विटर (X) पर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने एक वायरल वीडियो शेयर किया, जिसमें मुंबई के चांदिवली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नसीम खान का पोस्टर भगवान गणेश की तस्वीर पर चिपका हुआ दिखाई दे रहा था. इस पर मलवीया ने कांग्रेस को 'नई मुस्लिम लीग' करार दिया और हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाया.

अमित मलवीया ने कहा, "गणपति बप्पा को विघ्नहर्ता के रूप में पूजा जाता है और महाराष्ट्रियों सहित कई लोगों का भगवान गणेश से गहरा भावनात्मक संबंध है. हम सबने मुंबई में गणेशोत्सव के दौरान विशाल धूमधाम से होने वाली पूजा को देखा है." मलवीया का कहना था कि यह कृत्य कांग्रेस पार्टी की ओर से मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए किया गया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना जानबूझकर और पूर्व नियोजित थी, जिसका उद्देश्य कांग्रेस के लिए मुस्लिम वोट हासिल करना था. मलवीया ने कहा, "मुंबई में विभाजन के बाद से सबसे खतरनाक वोट जिहाद देखने को मिल रहा है. कांग्रेस अब 'नई मुस्लिम लीग' बन गई है."

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने नसीम खान को मुंबई के चांदिवली से उम्मीदवार बनाया है. नसीम खान पहले 2009 से 2019 तक इस सीट से विधायक रह चुके हैं और अब उनका मुकाबला शिवसेना के मौजूदा विधायक दिलीप लांडे से है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.