दिल्ली हिंसा पर बॉलीवुड सितारों ने की जनता से शांति की अपील, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
वीना टंडन, सोना मोहपत्रा, रेखा भरद्वाज और हंसल मेहता जैसे तमाम सेलेब्स ने ट्वीट करके सभी से शांति की अपील की है.
दिल्ली (Delhi) में CAA और NRC के विरोध में चल रहे आंदोलन ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया. इस घटना में 20 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 200 लोग घायल हो गए हैं. हिंसा का सबसे ज्यादा असर जाफराबाद, मौजपुर, गोकुलपुरी, करावल नगर आदि इलाकों में देखने को मिला है. इस घटना के बाद इलाकों में पुलिस गस्त बढ़ा दी गई है. तो वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट करके सभी से शांति की अपील की है. तो वहीं विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि ये एक साजिश के तहत हालात बिगड़े हैं.
ऐसे में अब बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए सभी शांति की अपील की है. रवीना टंडन, सोना मोहपत्रा, रेखा भरद्वाज और हंसल मेहता जैसे तमाम सेलेब्स ने ट्वीट करके सभी से शांति की अपील की है. सोना मोहपात्रा ने जहां इस घटना को दिल तोड़ने वाला बताया वहीं रवीना टंडन और रेखा भारद्वाज ने सभी से सुरक्षित रहने की अपील की हैं. देखिए किस सेलेब्स ने क्या लिखा.
सोना मोहपात्रा
रवीना टंडन
हंसल मेहता
रेखा भारद्वाज
श्रुति सेठ
दिल्ली में हुई हिंसक घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं दिल्ली में रहने वाले अपने भाइयों-बहनों से हर वक्त शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं. शांति तथा सौहार्द हमारे चरित्र का केंद्र हैं. शांति बहाल हो ताकि जल्दी से जल्दी सामान्य माहौल की वापसी हो. पीएम मोदी का ट्वीट उस वक्त आया जब कांग्रेस की अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.