दिल्ली हिंसा पर बॉलीवुड सितारों ने की जनता से शांति की अपील, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

वीना टंडन, सोना मोहपत्रा, रेखा भरद्वाज और हंसल मेहता जैसे तमाम सेलेब्स ने ट्वीट करके सभी से शांति की अपील की है.

रवीना टंडन (Image Credit: Instagram)

दिल्ली (Delhi) में CAA और NRC के विरोध में चल रहे आंदोलन ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया. इस घटना में 20 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 200 लोग घायल हो गए हैं. हिंसा का सबसे ज्यादा असर जाफराबाद, मौजपुर, गोकुलपुरी, करावल नगर आदि इलाकों में देखने को मिला है. इस घटना के बाद इलाकों में पुलिस गस्त बढ़ा दी गई है. तो वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट करके सभी से शांति की अपील की है. तो वहीं विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि ये एक साजिश के तहत हालात बिगड़े हैं.

ऐसे में अब बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए सभी शांति की अपील की है. रवीना टंडन, सोना मोहपत्रा, रेखा भरद्वाज और हंसल मेहता जैसे तमाम सेलेब्स ने ट्वीट करके सभी से शांति की अपील की है. सोना मोहपात्रा ने जहां इस घटना को दिल तोड़ने वाला बताया वहीं रवीना टंडन और रेखा भारद्वाज ने सभी से सुरक्षित रहने की अपील की हैं. देखिए किस सेलेब्स ने क्या लिखा.

सोना मोहपात्रा 

रवीना टंडन 

हंसल मेहता 

रेखा भारद्वाज 

श्रुति सेठ 

दिल्ली में हुई हिंसक घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं दिल्ली में रहने वाले अपने भाइयों-बहनों से हर वक्त शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं. शांति तथा सौहार्द हमारे चरित्र का केंद्र हैं. शांति बहाल हो ताकि जल्दी से जल्दी सामान्य माहौल की वापसी हो. पीएम मोदी का ट्वीट उस वक्त आया जब कांग्रेस की अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\